CG- संसदीय सचिव और विधायक की जोड़ी ने जमाया रंग VIDEO: विधानसभा में होली मिलन समारोह... संसदीय सचिवों और विधायकों ने फाग गीत गाकर होली का रंग जमाया... देखें वीडियो.....
वीडियो : विधानसभा में होली मिलन समारोह मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ‘होली मिलन समारोह‘ में हुए शामिल विधानसभा परिसर में आयोजित समारोह में संसदीय सचिवों और विधायकों ने फाग गीत गाकर होली का रंग जमाया




Holi Milan ceremony in Chhattisgarh Vidhansabha, Parliamentary Secretaries and MLAs singing Phag songs
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत आज छत्तीगसढ़ विधानसभा परिसर में विधायक क्लब व संस्कृति विभाग के तत्वावधान में आयोजित ‘होली मिलन समारोह‘ में शामिल हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उपस्थित सभी लोगों को रंगों के त्योहार होली की हार्दिक बधाई देते हुए उन्हें अबीर और गुलाल के रंग लगाए। संसदीय सचिव और विधायकों ने रंग-गुलाल की फुहारों के बीच होली मिलन समारोह में फाग गीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर होली का रंग जमाया।
इस अवसर पर सांसद ज्योत्सना महंत, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, चन्द्रदेव राय, यू.डी. मिंज, कुंवर सिंह निषाद, अंबिका सिंहदेव, डॉ. रश्मि आशीष सिंह, शकुंतला साहू और गुरुदयाल बंजारे, विधायक रामकुमार यादव, गुलाब कमरो, भुनेश्वर बघेल, अनिता योगेंद्र शर्मा, संगीता सिन्हा, केशव प्रसाद चंद्रा व छत्तीसगढ़ विधानसभा के अधिकारियों-कर्मचारियों सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।