Heeramandi Trailer Released : Heeramandi का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर हुआ रिलीज, सीन से नज़र हटाना हो जायेगा मुश्किल, देखें विडियो...

Heeramandi Trailer Released: The hair-raising trailer of Heeramandi has been released, it will be difficult to take your eyes off the scene, watch the video... Heeramandi Trailer Released : Heeramandi का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर हुआ रिलीज, सीन से नज़र हटाना हो जायेगा मुश्किल, देखें विडियो...

Heeramandi Trailer Released : Heeramandi का रोंगटे खड़े  कर देने वाला ट्रेलर हुआ रिलीज, सीन से नज़र हटाना हो जायेगा मुश्किल, देखें विडियो...
Heeramandi Trailer Released : Heeramandi का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर हुआ रिलीज, सीन से नज़र हटाना हो जायेगा मुश्किल, देखें विडियो...

Heeramandi Trailer Released :

 

नया भारत डेस्क : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. सीरीज के ट्रेलर ने फैंस को निराश नहीं किया है, ये काफी रोमांच से भरपूर है, जिसका हर एक सीन रोंगटे खड़े कर देने वाला है. (Heeramandi Trailer Released)

दमदार डायलॉग्स ने जीता दिल 

गौरतलब है कि बॉलीवुड के बड़े सितारों से सजी यह सीरीज पाकिस्तान में स्थित तवायफों के शाही मोहल्ला हीरामंडी (Heeramandi) पर आधारित है. इस ट्रेलर ने यह साफ कर दिया है कि यह सीरीज सिर्फ तवायफों की कहानी भर नहीं है, बल्कि इसमें देश प्रेम भी है और आजादी की लड़ाई का जुनून भी. (Heeramandi Trailer Released)

आजादी की लड़ाई की पृष्ठभूमि पर आधारित Heeramandi के ट्रेलर में अदिति राव हैदरी की आवाज में डायलॉग है…  ‘ एक बार मुजरे वाली नहीं मुल्क वाली बन कर सोचो’, जो कि तवायफों कुर्बानी और देशभक्ति की कहानी को बखूबी बयां करती है. इस ट्रेलर में सीरीज की कहानी की काफी कुछ झलकियां दिखाई गई हैं. (Heeramandi Trailer Released)

तवायफों कुर्बानी और देशभक्ति की कहानी है यह सीरीज

ट्रेलर में दिखाया गया है कि ‘हीरामंडी’ में मल्लिका जान (मनीषा कोइराला) का सिक्का चलता है, पर उसे चुनौती देती है दुश्मन की बेटी फरीदन (सोनाक्षी सिन्हा). फरीदन के बगावती सुर में देश भक्ति की अलख भी दिखती है. कुल मिलाकर इस ट्रेलर से पता चलता है, इस सीरीज में दर्शकों को वो सब कुछ देखने को मिलने वाला है, संजय लीला भंसाली के ट्रेडमार्क वाली फिल्म में होता है. यह मोस्ट अवेटिड वेब सीरीज नेटफ्लिक्स 1 मई को रिलीज होने वाली है.

बता दें कि सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख जैसी एक्ट्रेस तवायफों के किरदार में नजर आएंगी. साथ ही फरदीन खान और अध्ययन सुमन भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.