Heart wrenching Viral Video: अचानक से पैर पर गिरी भारी रॉड, दर्द से खुद को उभार पाता कि तभी फूटा सिर- देखें दिल दहला देने वाला वीडियो...
Viral Video: Suddenly a heavy rod fell on his leg, he was able to raise himself with pain only then his head exploded – watch the heart-wrenching video… Viral Video: अचानक से पैर पर गिरी भारी रॉड, दर्द से खुद को उभार पाता कि तभी फूटा सिर- देखें दिल दहला देने वाला वीडियो...




Viral Video:
नया भारत डेस्क : आपने कई बार देखा होगा कि कई बार यदि किसी की किस्मत यदि ख़राब होता है तो चाहे आप कही भी हो कुछ-न-कुछ हो ही जाता है. ठीक इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर ध्यान खींच रहा है. इसमें देख सकते हैं कि एक शख्स दुकान के अंदर एक शख्स आराम से बैठा हुआ है और फोन चला रहा है. कुछ देर बाद एक शख्स वहां आता है और रॉड लगाकार शटर को सहारा देता है. फिर फ्रेम में जो कुछ दिखा वो यकीन करने लायक नहीं है. (Heart-wrenching-video)
लगातार चोटों से दहल उठा शख्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक शख्स दुकान में चुपचाप बैठकर फोन चला रहा है. तभी एक शख्स उठता है और दुकान के शटर को सहारा देने के लिए उसमें रॉड लगा देता है. लेकिन वो जैसे ही हटता है रॉड सीधा फोन चला रहे शख्स के पैरों पर गिरती है और बुरी तरह चीखने लगता है. वो इस चोट से उबर ही पाता कि दोबारा रॉट उसके सिर पर गिर जाती है.(Heart-wrenching-video)
यहां देखिए वीडियो को-