Happy Diwali Wishes 2022: दिवाली पर अपनों को प्यार से भरे भेजें ये चुनिंदा मैसेज , कहें- 'शुभ दीपावली'…ऐसे अपने प्रियजनों की दिवाली बनाएं खास…
Happy Diwali 2022 Wishes,Happy Diwali 2022 Wishes & Messages In Hindi,Happy Diwali 2022 Wishes & Messages Images ,Happy Diwali 2022 Wishes & Messages In English




Happy Diwali 2022 Wishes,Happy Diwali 2022 Wishes & Messages In Hindi,Happy Diwali 2022 Wishes & Messages Images ,Happy Diwali 2022 Wishes & Messages In English
Happy Diwali 2022 Wishes: 24 अक्टूबर के दिन रौशनी का पर्व यानि दिवाली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दिन के लिए लोग लम्बे समय से प्रतीक्षा करते हैं। ताकि वह अपने परिवार के साथ इस पर्व को मिलजुलकर मना सकें और खुशियां बांट सकें। इस दिन भगवान श्री राम चौदह वर्षों के वनवास के उपरांत अयोध्या नगरी लौटे थे। अपने राजा राम के आने की खुशी में अयोध्या वासियों ने दीपोत्सव का आयोजन किया था और एक दूसरे को बधाई दी थी। आज के आधुनिक युग में घर बैठे ही सगे सम्बन्धियों के लिए शुभकामना संदेश भेजा जा सकता है। ऐसे में अपने परिवार के सदस्यों को कुछ ऐसे संदेश भेजें जिन्हें पढ़ने के बाद उन्हें शुभ फल की प्राप्त हो।
दीपावली आए, साथ अपने खुशियां लाए,
बिछड़े थे हम जिनके साथ बचपन में,
फुलझड़ियां उनकी याद लाए,
क्या हुआ अगर हम साथ नहीं आज उनके,
उनकी याद लिए ये दीपावली तो आए।
Happy Diwali 2022
-----------------------------------------------
पूजा की थाली, रसोई में पकवान,
आंगन में दिया, खुशियां हो हजार,
हाथों में फुलझड़ियां, रोशन हो जहान,
अच्छे से मनाइये, दीवाली का त्योहार
शुभ दीपावली 2022
-----------------------------------------------
-------------------
कुमकुम भरे कदमों से,
आए लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको भरपूर,
दीपावली 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं करें स्वीकार
-----------------------------------------------
नव दीप जले, नव फूल खिले, नित नई बहार मिले,
दीपावली के पावन पर्व पर आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले।
शुभ दीपावली 2022
-----------------------------------------------
दीपक की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाख़ों की गूँज से आसमान रोशन हो
ऐसे झूम के आये यह दिवाली
हर तरफ खुशियों का माहौल आपका हो
शुभ दिवाली 2022
--------------------
अंधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आई दिवाली ले कर साथ,
आँखें खोलो, एक मेसेज आया है,
दिवाली की शुभकामनाएं साथ लाया है
A Very-Very Prosperous Deepawali 2022
दीए की रोशनी से
सब अन्धेरा दूर हो जाए
दुआ है कि आप जो चाहो
वो सब खुशी मंज़ूर हो जाए
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ
----------------
हरदम खुशियाँ हो आपके साथ
कभी दामन ना हो खाली
आपको हमारी ओर से हैप्पी दिवाली
----------------
हर घर में हो उजाला
आए ना कोई रात काली
हर घर मे मनाये खुशिया
हर घर मे हो दिवाली
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
----------------
धन धान्य से भर जाये घर, हो वैभव अपार
खुशियो के दीपो से सज्जित, हो सारा संसार
आंगन बिराजे लक्ष्मी, आओ करे सत्कार
आंगन मे भर दे उजाला, यह दीपो का त्योहार
---------------
पल पल से बनता हैं एहसास
एहसास से बनता है विश्वास
विश्वास से बनता हैं रिश्ता
और रिश्ते से बनता हैं कोई ख़ास
हैप्पी दिवाली 2022
-----------------
हरदम खुशियाँ हो साथ आपके
कभी दामन ना हो खाली
हम सभी की तरफ से आपको
विश करते शुभ दिवाली!
Happy Diwali 2022 Wishes & Messages In Hindi
रंगोली बना कर, फूल सजा कर
दीये जला कर, मिठाई खा कर
खुशियां आज मनाना जी
हमारा मैसेज पढ़कर आप जरूर मुस्कुराना जी
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।।
Happy Diwali 2022
दिवाली आई, संग खुशियां लाई
मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई
क्योंकि इसी में है आपकी भलाई
देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई।।
Happy Diwali 2022
सुख और समृद्धि की बहार
समेट लो सारी खुशियां,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दिवाली का प्यार!!
Happy Diwali 2022
तू जगमगाए, तेरा दीप जगमगाए
सारे जहां की खुशिया तेरे घर को आए
गंगा और यमुना सा निर्मल हो तेरा मन
अम्बर और धरा सा स्वछ हो तेरा तन
इस नगर में तेरी ज्योति चमचमाए
तू जगमगाए तेरा दीप जगमगाए
दिवाली के त्योहार की शुभकामनाएं!!
Happy Diwali 2022
एक दुआ मांगते हैं..,
हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हों आपकी,
और आप स्कुराएं दिल-ओ-जान से…
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Diwali 2022
सोने और चांदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पर लाली हो,
हंसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
Happy Diwali 2022
Happy Diwali 2022 Wishes & Messages In English
On this Diwali, may the god
Fill your Home With Joy & Happiness,
May The Coming Year
give You All That Brings You Joy!
May the lights of Diwali
spread the joy, happiness in your life
and darkness departs from your life
Wish you a joyous festival
Happy Diwali!
May the joy, cheer,
Mirth and merriment
Of this divine festival
Surround you forever
May the happiness,
That this season brings
Brighten your life
And, hope the year
Brings you luck and
Fulfills all your dearest dreams!
Happy Deepavali!
May the auspicious festival of Diwali
bring joy, happiness, health, wealth & prosperity in your life
Wish you and your family a very happy Diwali
On this Diwali,
Light a lamp of love!
Blast a chain of sorrow!
Shoot a rocket of prosperity!
Fire a flowerpot of happiness!
Wish you and your family a sparkling Diwali!
Happy Diwali 2022 Wishes & Messages Images