अतीत से लेकर वर्तमान तक भाजपा ने इतना कुछ बोल दिया है कि अब उनके पास बोलने के लिए शब्द नहीं बचे हैं, लेकिन भाजपा ने अब तक क्या कहा?
From the past to the present, the BJP has spoken




NBL, 24/10/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. From the past to the present, the BJP has spoken so much that now they have no words to say, but what has the BJP said so far?
सदियों से चला आ रहा था राजतंत्र भारत में लेकिन 1947 से भारत में लोकतंत्र का निर्माण किया गया था, और इस लोकतंत्र मे देश के लोगों के द्वारा अपने मत के अधिकार के माध्यम से चुनाव में खड़े उनके अपने दल के नेता को मत देते है, और जिस दल नेता का मत ज्यादा होते है, वह केंद्र व राज्य के सत्ता में काबिज होकर देश के लोकतंत्र को शासन व प्रशासन के माध्यम से चलाते हैं, और देश के बुनियादी जरूरतों को पुरा करते हैं, जैसे सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास व इनके अलावा रोजगार देने व देश के इकोनामी को मजबूत व कंट्रोल कर देश के लोगों को वह सब सुविधा प्रदान कराता है, केंद्र व राज्य में बैठे सरकार व उनके सरकारी तंत्र। लेकिन इस सत्ता को हासिल करने के लिए, तरह तरह के मायाजाल रचते है, ये राजनीतिक दलों के नेताओं के द्वारा, आरोप प्रत्यारोप का झड़ी लग जाता है, चुनाव काल के समय, और इतने सुंदर परफामेंस करते हैं, ये नेता गण लोग जैसे इनके सिवाय व इनके पार्टी के सिवाय इस देश के अन्य कोई दल पार्टी नेता इस भारत देश का व देश के लोगों का भला ही नहीं कर सकता। जितने भी देश के लोगों की बुनियादी जरूरते है, जितना भी कम महंगाई मे खरीद सके और देश के लोग अपना रुपिया बचा सके ऐसे छोटी छोटी जरूरतो पर फोकस कर देश के लोगों को गुमराह मे डाल देते है, और विवस हो जाते है, देश की जनता इस पार्टी दल को मत देने के लिए।
आजादी के बाद से देश में कांग्रेस का सत्ता था और इस देश का सबसे मजबूत व बड़ी पार्टी कांग्रेस ही था उस दौर में और सदियों तक राज किया देश में, और देश को और देश के लोगों को मजबूत बनाने के लिए बहुत से योजनाए बनाये जन हित के लिए जो असम्भव था उसको संभव किया कांग्रेस पार्टी देश के लिए, उस दौर के पुराने बुजुर्ग लोग देश के बिगड़ी हालात के बारे में आपको बता देंगें ना ही उस जमाने में ढंग से स्कूल था ना ही ढंग का कोई अस्पताल था, ना ही कोई ढंग से सड़क था, बिजली पानी और बहुत प्रकार के देश मे बीमारी महामारी अनपढ़ गवार से भरे पड़े थे देश में सबसे बड़ा समस्या था देश मे गरीबी जो दो वक्त के रोटी व भरपेट भोजन नहीं कर पाते थे उस दौर में गरीब लोग और देश मे गरीबो की जनसंख्या सबसे ज्यादा था उस वक्त इन सबके बारे मे सोचना इनके स्थिति मे सुधार लाना एक चुनोंती से कम नहीं था कांग्रेस के लिए लेकिन कांग्रेस पार्टी व उस दौर के ईमानदार नेताओं के द्वारा युद्ध स्तर से देश के खराब स्थिति को सुधारने के लिए जुट गए और अपने खुद की सुध ना लेते हुए, देश के लोगों के प्रति विशेष रूप से सुध लेना व ध्यान देना भी कांग्रेस पार्टी व उनके उस दौर के नेताओं को महान बनाती है, जो बुरे वक्त काल में देश के लोगों के साथ खड़े होकर शाहस दे रहे थे और देश के लोग कांग्रेस के उपर भरोसा करता था। कांग्रेस उस दौर में खेतो के सिचाई व देश के लोगों के लिए जल आपूर्ति के लिए बाँध बनवाना व उन लोगों को रोजगार देना और नये नये स्कूलों का निर्माण करना, बिजली सड़क, स्वास्थ्य के साथ साथ देश मे बड़े बड़े कारखाने बनवाए देश मे लोहा, सीमेंट व अन्य कारखाने के माध्यम से निर्माण किया गया जो आज भी देश मे मौजूद हैं। जैसे भिलाई इस्पात संयंत्र वैसे ही बिजली उत्पादन करने के लिए संयंत्र स्थापित कर देश में बिजली देना इतने सारे देश में निर्माण करवाये जो आज भी गिनती में बहुत ज्यादा है, देश के लोगों को और देश को मजबूत करने के लिए कांग्रेस व उनके नेताओं का बहुत बड़ा योगदान है, जो आज उसी कांग्रेस को पानी पी पीकर कोसते रहते है, बीजेपी व पीएम नरेंद्र मोदी व उनके नेताओं के द्वारा और कांग्रेस को परिवार वाद बोल बोलकर उनके अच्छे देश हित कारनामो को दाग लगाकर अच्छे दिन का उम्मीद दिलवाते है बीजेपी व उनके सत्ता मे बैठे नेता लोग। जैसे देश को कांग्रेस खा गया था लेकिन उनके पूर्वज के अच्छे देश हित कारनामे को देश भूल नहीं सकता जिनके मेहनत व ईमानदारी से देश आज इतने तरक्की किया और इसका श्रेय जाता है, कांग्रेस पार्टी व उनके अच्छे ईमानदार व मेहनती नेताओं को। जैसे हम नये मकान बनाते है, तो एक साथ साज सज्जा व उनके रंग रोहन नहीं हो पाते सब धीरे से होता है या उनके अपने बजट को देखते हुए करते हैं, लेकिन जरूर करते हैं, वैसे ही कांग्रेस पार्टी देश को नया रूप दिया नये भारत का निर्माण किया।
कांग्रेस के द्वारा देश के पके पकाए स्थिति में बीजेपी इंट्री कर देश को गुमराह में डाल दिया है, की कांग्रेस पार्टी वाकई देश का भला नहीं किया इतने सालों से राज सत्ता में बैठकर लेकिन ऐसा समझना हमारी मूर्खता है, आप नहीं जानते देश का स्थिति कैसा खराब रहा और उस बिगड़े स्थिति को कैसे सुधार किया कांग्रेस पार्टी के नेताओं के द्वारा ये आपके उस दौर मे जीवन जी रहे थे उनसे पूछो की वाकई देश का हालात आजादी के बाद कैसा था, और कांग्रेस पार्टी व उनके नेताओं ने कितना मेहनत किया गया होगा जो आज देश का हालात ऐसा है, जो आज आपको सब नया नया दिख रहा है सभी तरह की उन्नति दिख रहे है, वह सब कांग्रेस पार्टी का देन है। कांग्रेस इतिहास रचते है, इतिहास नहीं मिटाते सर्व धर्म हितकारी पार्टी है। कांग्रेस जब सत्ता में था तो यही भारतीय जनता पार्टी ( BJP) कितना बड़ा बड़ा आंदोलन करते थे, महंगाई के नाम पर, बेरोजगारी के नाम पर लेकिन आज बीजेपी सत्ता में बैठा है, लेकिन आज महंगाई कितना आसमांन छु रही है, कितना बेरोजगारी बढ़ गया है और देश के युवक युवती पढ़ लिख कर बेरोजगार बन कर देश में घूम फिर रहे जितने भी देश के लोगों की बुनियादी जरूरते का उपयोग का समान है उन्ही मे ज्यादा महंगाई है, जो आम लोगों का कमर तोड़ दी है, बीजेपी सरकार के राज में आज बीजेपी के कथनी और करनी को देश धीरे धीरे समझ रहे हैं, और एक समय आयेगा की इनके अच्छे दिन बुरे दिन में ना बदल जाएं और देश के महंगाई व बेरोजगारी को लगाम कसने वाले देश हित नेता प्रगट होगा तो ही देश व देश के लोग सबल बनेंगे, नहीं तो देश का हालत बिगड़ने ना लग जाए, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपय्या से देश आगे नहीं बढ़ने वाला तराजू में कोई वस्तु को तौलते है तो समान रूप में होना चाहिए, तो ही आप सरकार है समानता बनाये रखे देश के लोगों के हितो को देखते हुए। आज देश मे अमीर अमीर बनते जा रहे हैं और गरीब और गरीब बनते जा रहे हैं, अभी वर्तमान में, नया इतिहास कोई नही रच पा रहे हैं अमीर बनकर इतना टाइट पोजिसन मे है भारत की जनता, अपना जीवन जिये की तरक्की करे ये समझ से बाहर है, इस महंगाई से।
अतीत से लेकर वर्तमान तक भाजपा ने इतना कुछ बोल दिया है कि अब उनके पास बोलने के लिए शब्द नहीं बचे हैं? अब तो कुछ महंगाई को कंट्रोल कीजिए पीएम मोदी सरकार जी बातों से संसार जीतोगे लेकिन देश के गरीब लोगों का सांसो का भी तो चिंता कीजिए जो इस महंगाई के मार से साँस फूल रही है इन गरीबो का जो बच सके और चेन का साँस ले सके। आने वाले समय काल मे इन्ही जनता के सवालों का जवाब आपको देना पड़ेगा, क्योकि आपके उपर देश के लोग भरोसा करते हैं। मोदी है, तो मुंकिन है, करके नारे लगाते रहते हैं देशवासी, इसका तो इज्जत बचाने के लिए मोदी सरकार कोई ठोस कदम उठाने चाहिए।