Hair Care Tips: इन स्थितियों में भूलकर भी नहीं लगाएं बालों में तेल, पड़ सकता है पछताना, जानिए हेयर केयर का सही तरीका...

Hair Care Tips: In these situations, do not forget to apply oil in the hair, you may regret it, know the right way of hair care... Hair Care Tips: इन स्थितियों में भूलकर भी नहीं लगाएं बालों में तेल, पड़ सकता है पछताना, जानिए हेयर केयर का सही तरीका...

Hair Care Tips: इन स्थितियों में भूलकर भी नहीं लगाएं बालों में तेल, पड़ सकता है पछताना, जानिए हेयर केयर का सही तरीका...
Hair Care Tips: इन स्थितियों में भूलकर भी नहीं लगाएं बालों में तेल, पड़ सकता है पछताना, जानिए हेयर केयर का सही तरीका...

Hair Care Tips : 

 

बालों का झड़ना आजकल बहुत ही आम समस्या बन चुका है। यह समस्या इतनी आम हो चुकी है, कि बड़ों तो क्या छोटे-छोटे बच्चों के भी बाल झड रहे हैं। यह किसी भी लिंग के लोगों को हो सकता है। बालों में हम सभी कभी ना कभी जमकर तेल लगाते हैं, कभी हफ्ते में एक बार तो किसी की आदत रोजाना ऑयलिंग करने की भी होती है. लेकिन, हर स्थिति में तेल बालों के लिए अच्छा ही साबित हो ऐसा जरूरी नहीं है. कई बार बालों से जुड़ी ऐसी दिक्कतें हो जाती हैं जिनमें तेल लगाना अच्छे से ज्यादा बालों के लिए बुरा साबित होता है. इसके चलते हेयर केयर करते समय इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि कब बालों में तेल लगाने से नुकसान हो सकता है और कब इससे परहेज किया जाना चाहिए. (Hair Care Tips)

बालों में कब नहीं लगाना चाहिए तेल :

एक्ने -

माथे पर या सिर के आसपास एक्ने या लाल दाने निकलने पर बालों में तेल लगाने से खासा परहेज करना चाहिए. तेल इन दानों (Acne) में जम सकता है और स्थिति और खराब हो सकती है. माथे के एक्ने को दूर करने और ठीक करने के लिए अपने बालों की भी सफाई रखें और उन्हें माथे पर आने से रोकें. (Hair Care Tips)

फोड़े -

स्कैल्प पर फोड़े होने की समस्या भी हो जाती है. स्किन पर इन बैक्टीरियल फोड़ों को फैलाने का काम तेल कर सकता है. इससे इन फोड़ों के ठीक होने में भी रुकावट आ सकती है, इसलिए तेल नहीं लगाया जाता. (Hair Care Tips)

डैंड्रफ -

बालों की जड़ों में जमे डैंड्रफ (Dandruff) को दूर करना चाहते हैं तो तेल से भी दूरी बना लेना जरूरी है. बालों की सतह पर जमे डैंड्रफ को पनपने में तेल से मदद मिल सकती है. इसलिए सिर डैंड्रफ से ढका हो तो उसपर तेल लगाने की गलती ना करें. (Hair Care Tips)

बाल बांधना -

इस बात का भी ध्यान रखें कि तेल लगाने के बाद आप बालों को ना बांधे. तेल से बालों की मालिश के बाद हेयर क्यूटिकल्स खुल जाते हैं जिससे बाल बांधने के कारण बाल टूटकर गिर सकते हैं. (Hair Care Tips)

बाल धोने के बाद -

बालों में तेल लगाने का सही समय है कि इसे बाल धोने (Hair Wash) से पहले लगाया जाए. कम से कम एक घंटा पहले बालों में तेल लगाने के बाद बाल धोना सही रहता है. बाल धो लेने के बाद सिर पर तेल लगाने से बाल चिपचिपे दिखने लगते हैं. (Hair Care Tips)

ऑयली स्कैल्प -

पहले से ही बालों में तेल की परतें जमी होने से बाल ग्रीसी दिखने लगते हैं और उनमें मैल या बिल्डअप जमने लगता है. ऊपर से और तेल लगाने पर यह दिक्कत बढ़ सकती है. इसलिए कोशिश करें कि बालों पर तेल सामान्य हो और बिल्डअप ना जमे. (Hair Care Tips)

हेयर ग्रोथ बेहतर होती -

अगर हफ्ते में दो बार भी बालों की चंपी की जाए तो इससे बालों की ग्रोथ काफी अच्छी हो जाती है. बाल मोटे होते हैं और बालों का झड़ना भी नियंत्रित हो जाता है. अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं तो आपको तेल को हल्का गुनगुना करके चंपी करनी चाहिए. (Hair Care Tips)