SBI Mutual Fund: खुशखबरी ! एसबीआई ग्राहकों के लिए लेकर आई है बम्पर ऑफर, बैंक ने शुरू की नई स्कीम, जाने इसमें क्या है खास...
SBI Mutual Fund: Good News! SBI has brought a bumper offer for customers, the bank has started a new scheme, know what is special in this... SBI Mutual Fund: खुशखबरी ! एसबीआई ग्राहकों के लिए लेकर आई है बम्पर ऑफर, बैंक ने शुरू की नई स्कीम, जाने इसमें क्या है खास...




SBI Mutual Fund :
एसबीआई म्यूचुअल फंड देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) म्यूचुअल फंड स्कीम भी चलाता है। इसके अंतर्गत निवेशकों के लिए स्मॉल कैप से लेकर मिड कैप और लार्ज कैप म्यूचुअल फंड ऑफर किए जा रहे हैं। रिटर्न के लिहाज से देखें तो एसबीआई म्यूचुअल फंड अपने निवेशकों को बाकी फंड की तुलना में काफी बेहतर फायदा देता है। 10 साल के रिटर्न का चार्ट देखें तो एसबीआई म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को 9 गुना तक रिटर्न दिया है। अगर इसमें एसआईपी के जरिये निवेश करें तो फायदा और भी अधिक हो जाता है। आइए कुछ ऐसे म्यूचुअल फंड की जानकारी लेते हैं जिसने ग्राहकों को बंपर रिटर्न दिया है। (SBI Mutual Fund)
बात सबसे पहले एसबीआई स्मॉल कैप फंड की. इस फंड ने 10 साल में 25 परसेंट सीएजीआर रिटर्न दिया है. जिन लोगों ने इस फंड में 1 लाख रुपये का निवेश किया, 10 साल बाद उन्हें 9 लाख रुपये का रिटर्न मिला है. इसके साथ ही जिन लोगों ने इस फंड में 5000 रुपये की एसआईपी शुरू की, उनके पास 22.5 लाख रुपये का फंड हो गया. एसबीआई स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड में एक साथ 5000 रुपये की और कम से कम 500 रुपये की एसआईपी शुरू की जा सकती है। (SBI Mutual Fund)
एसआईपी कम से कम 500 रु से शुरु की जा सकती है:
एसबीआई स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड में कम से कम 500 रु की ओर एक साथ 5 हजार रूपये से एसआईपी शुरू की जा सकती है। एसबीआई फोकस्ड इक्विटी फंड ने इन्वेस्टर्स को 10 वर्षो में 18 प्रतिशत सीएजीआर रिटर्न दिया है। इस फंड में जिन लोगो के 1 लाख रूपये का निवेश किया है। उनकी जमा राशि 5.28 लाख रूपये हो गई। इसके साथ ही 5000 रुपये की महीने की एसआईपी करने वालों का फंड 15.5 लाख रुपये का हो गया। (SBI Mutual Fund)
10 वर्षो में 9 गुना तक रिटर्न:
यदि हम एसबीआई के म्यूचुअल फंड के पिछले 10 वर्ष के रिटर्न को देखे तो इसने अपने इन्वेस्टर्स को 9 गुना तक रिटर्न दिया है। वही एसआईपी के जरिए इन्वेस्टर्स को फायदा और अधिक हो जाता है। चलिए जानकारी लेते है।कुछ ऐसे म्यूचुअल फंड की, जिसने कस्टमर्स को बेहतर रिटर्न दिया है। (SBI Mutual Fund)
10 वर्ष में 25 प्रतिशत सीएजीआर रिटर्न दिया है:
एसबीआई स्मॉल कैप फंड जिसमें 10 वर्ष में 25 प्रतिशत सीएजीआर रिटर्न दिया है। इस फंड में जिन व्यक्ति ने 1 लाख रुपये का इन्वेस्ट किया है। 10 वर्ष के बाद उन्हें 9 लाख रूपये का रिटर्न मिला है साथ ही जिन लोगों ने इस फंड में एसआईपी शुरू की है। 22.5 लाख रूपये का फंड उनके पास तैयार हो गया है। (SBI Mutual Fund)