वरमाला के बाद दूल्हे की मौत: डीजे की आवाज से 30 साल के दूल्हे की धड़कन बढ़ी... स्टेज पर ही दुल्हन के सामने गिर पड़ा दूल्हा... कुछ ही देर में तोड़ दिया दम......

Groom died on stage, Groom got heart attack died, Sitamarhi, DJ Causes Groom death, Groom death during varmala, Heart Attack, Groom collapses on stage after varmala ceremony due to loud DJ music, Sitamarhi, Bihar

वरमाला के बाद दूल्हे की मौत: डीजे की आवाज से 30 साल के दूल्हे की धड़कन बढ़ी... स्टेज पर ही दुल्हन के सामने गिर पड़ा दूल्हा... कुछ ही देर में तोड़ दिया दम......
वरमाला के बाद दूल्हे की मौत: डीजे की आवाज से 30 साल के दूल्हे की धड़कन बढ़ी... स्टेज पर ही दुल्हन के सामने गिर पड़ा दूल्हा... कुछ ही देर में तोड़ दिया दम......

Groom collapses on stage after varmala ceremony due to loud DJ music

Sitamarhi, Bihar: शादी समारोह में जयमाला के दौरान स्टेज पर ही दूल्हे की मौत हो गई। वरमाला के बाद दूल्हे को बेचैनी होने लगी और वह स्टेज पर ही गिर गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। दूल्हे की मौत की खबर सुनते ही दूल्हे-दुल्हन के परिवार में मातम छा गया। मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा प्रखंड के इंदरवा गांव का है। तेज साउंड में डीजे बजाया जा रहा था। इंदरवा गांव की रहने वाली युवती की शादी परिहार प्रखंड के धनहा पंचायत के मनिथर वार्ड संख्या 9 के रहने वाले सुरेन्द्र कुमार पुत्र स्व। गुदर राय से होने थी। 

घर पर बारात आ गई थी। बारात के स्वागत के बाद स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन मौजूद थे। सामने घाराती और बाराती बैठे हुए थे और तेज साउंड में डीजे पर गाने बज रहे थे। दूल्हे सुरेंद्र को डीजे के तेज साउंड से दिक्कत हो रही थी। वह बार-बार उसे बंद करने की बोल रहा था। इसी दौरान उसे बेचैनी होने लगी और कुछ ही देर बाद सुरेंद्र अचानक से बेहोश हो गया। पहले तो लोगों ने सुरेंद्र को जगाने की बहुत कोशिश की। उसे जब होश नहीं आया तो फिर तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल लाए जाने पर सुरेंद्र बेहोश था। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे सीतामढ़ी रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने के पहले ही सुरेंद्र की मौत हो गई। जैसे ही सुरेंद्र की मौत की खबर दोनों परिवार को मालूम हुई तो मातम छा गया। जिस युवती से सुरेंद्र की शादी होनी थी उसका घर बसने के पहले ही उजड़ गया। सुरेंद्र के गांव में भी खबर के बाद से मातम पसरा हुआ है।