मस्तूरी के समीप स्थित ग्राम पंचायत आंकडीह में 12 मार्च से होने जा रहा अखंड नवधा रामायण का आयोजन इससे जुड़ी सभी बाते जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी के समीप स्थित ग्राम पंचायत आंकडीह में 12 मार्च से होने जा रहा अखंड नवधा रामायण का आयोजन इससे जुड़ी सभी बाते जानने के लिए पढ़े पूरी खबर
मस्तूरी के समीप स्थित ग्राम पंचायत आंकडीह में 12 मार्च से होने जा रहा अखंड नवधा रामायण का आयोजन इससे जुड़ी सभी बाते जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//जानने वाली बात है की मस्तूरी के समीप ग्राम आंकडीह में दिनांक 12 मार्च से 21 मार्च तक अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया जा रहा है जहां आचार्य पंडित शीतल प्रसाद शर्मा (लिमतरा वाले)प्रभु श्री राम की कथा का वाचन करेंगे वही सरपंच बताते है की यह आयोजन पुरे गांव वालो की सहयोग से किया जायेगा इस आयोजन को लेकर तैयारी जोरो पर है और गांव वालो में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह भी दिखाई पड़ रही है शायद यही कारण है की सभी अपनी अपनी दाइत्वों को अच्छे से निभा रहे है आपको बताते चले की मानस मण्डलियों को न्योता देने का कार्य किया जा रहा है यहाँ बहुत दूर दूर से लोग अपनी टोलियों के साथ पहुंचते है रोजगार सहायक गौतम बताते है की यहाँ नौ दिनों तक भंडारे का भी ब्यवस्था किया गया है ताकि दूर से आने वालो को कोई समस्या न हो 

ये होंगे मुख्य अतिथि 

कृष्ण मूर्ति बांधी (मस्तूरी विधायक)
नितेश सिंह ठाकुर (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मस्तूरी)
चांदनी भारद्वाज (जि.प.सदस्य)
विनोद सिंह ठाकुर (पूर्व ज.उपाध्यक्ष )
लोकेश्वर सिंह पटेल (सरपंच आंकडीह)