Gold Price ब्रेकिंग: सोना खरीदने का बना रहे प्लान… तो फटाफट पढ़ लीजिए ये खबर… सस्ता हुआ सोना.... सोने की कीमतों में गिरावट.... जानें ताजा भाव.....




नई दिल्ली. सोने-चांदी के दाम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. आज एक बार फिर सोने के साथ चांदी के भी रेट गिर गए. इस गिरावट के बाद सोना रिकॉर्ड हाई से 7,817 रुपये सस्ता हो गया. एमसीएक्स पर आज सोना वायदा 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 48,383 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गय है. वहीं, चांदी के रेट भी 0.33 फीसदी गिर गए. चलिए चेक करते हैं 10 ग्राम का भाव.
सोने-चांदी के दाम
एमसीएक्स (MCX) पर आज सोना वायदा 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 48,383 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गये हैं. वहीं, चांदी के रेट (Silver Price) भी 0.33 फीसदी गिर गए. इस गिरावट के बाद 1 किलो चांदी का भाव 67,976 रुपये पर पहुंच गया.
अब भी रिकॉर्ड लेवल से है काफी सस्ता
MCX पर अगस्त 2020 में 10 ग्राम सोने का भाव तकरीबन 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. वहीं एमसीएक्स (MCX) के अनुसार, आज सोना 48,383 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है, यानी अब भी गोल्ड अपने उच्चतम स्तर से 7,817 रुपये सस्ता मिल रहा है.
मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट
आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.