VIDEO- हॉट देसी लुक में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मौनी रॉय का ग्लैमरस वीडियो.... चमचमाती साड़ी में कहर ढा रहीं Mouni Roy... शादी के बाद और भी निखर गईं टीवी की `नागिन`.... चमचमाती साड़ी में दिए कातिलाना पोज.... फोटो-वीडियो में देखें....
Glamorous video of Mouni Roy in hot desi look is going viral on social media




...
डेस्क। मौनी रॉय ने हाल ही में शादी कर ली है। उन्होंने अपने लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप पर शादी के रिश्ते की मुहर लगा दी। शादी के बाद एक्ट्रेस एक सुहागिन के रूप में नजर आ रही हैं। टीवी की नागिन मौनी रॉय का हर लुक उनके फैंस को पसंद आता है। लेकिन शादी के बाद मौनी रॉय और भी ज्यादा सुंदर लगने लगी हैं। इस बात का सबूत ये वीडियो है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ट्यूब टॉप के साथ चमचमाती साड़ी में बेहद दिलकश लगीं। इस वीडियो में मौनी रॉय चमचमाती चॉकेलेटी कलर की साड़ी पहनी हुई है। इस प्लेन साड़ी के साथ मौनी ने ट्यूब टॉप पहना है जिस पर मोती जड़े हुए हैं।
अपने लुक को पूरा करने के लिए मौनी ने मांग टीका भी लगाया हुआ है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस वीडियो को देखकर साफ लग रहा है कि मौनी का ये वीडियो मुंबई फिल्म सिटी स्टूडियो का है। वीडियो में मौनी कैमरे पर पोज देने के बाद वैनिटी वैन में जाती हुई नजर आईं। इससे पहले मौनी पति सूरज नांबियार के साथ सदगुरु के आश्रम में उनका आशीर्वाद लेने पहुंचीं। इस मुलाकात का वीडियो मौनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। इस वीडियो में मौनी सद्गुरु का आशीर्वाद लेते हुए दिखीं। इसके साथ ही उनके आश्रम को घूमते हुए भी नजर आईं।