Girlfriend Viral video: फटे जूते तक सिलवाने के नहीं थे प्रेमी के पास पैसे मगर प्रेमिका को गिफ्ट कर दिया Iphone... चौंका ही देगा वीडियो...
Girlfriend video: The lover did not have money to get the torn shoes stitched but gifted the iPhone to the girlfriend... The video will surprise you... Girlfriend video: फटे जूते तक सिलवाने के नहीं थे प्रेमी के पास पैसे मगर प्रेमिका को गिफ्ट कर दिया Iphone... चौंका ही देगा वीडियो...




Girlfriend Viral video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया की मजेदार दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है. यहां कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि हम देखते ही हिल जाते हैं तो कई बार बहुत हंसी आती है. अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो देखकर मालूम होता है कि प्रेमिका को सरप्राइज देने के लिए प्रेमी ने खास तैयारी की. वो उसे पहले आलीशान रेस्तरां में डिनर पर लेकर गया. इसके बाद अपने मोबाइल का फ्रंट कैमरा ऑन किया ताकि उस खास पल को कैमरे में कैद किया जा सके. अगले फ्रेम में देखेंगे कि प्रेमिका खाना शुरू करने ही वाली थी कि तभी प्रेमी ने बैग से आईफोन और स्मार्टवॉच गिफ्ट कर उसे हिला देने वाला सरप्राइज दिया. (Girlfriend Viral video)
फटे जूते सिलवाने के पैसे नहीं -
आगे देखेंगे कि गिफ्ट में आईफोन और स्मार्टवॉट मिलने पर प्रेमिका की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मगर जैसे ही प्रेमी ने कैमरे का मुंह अपने पैरों की तरफ किया हिला देने वाला नजारा दिखाई दिया. क्योंकि प्रेमिका को इतना महंगा गिफ्ट देने वाले प्रेमी के जूते तक फटे हुए थे. नए जूते खरीदना तो दूर बेचारे के पास इसे सिलवाने तक के पैसे नहीं थे. मगर प्रेमिका की खुशी के लिए उसने इतना महंगा गिफ्ट दे डाला.(Girlfriend Viral video)