Girlfriend and Boyfriend Meet Up in Village : शादीशुदा प्रेमिका ने अपने प्रेमी को देर रात मिलने के लिए बुलाया, लेकिन तभी वहां पहुँच गए ससुराल वाले, फिर जो हुआ...
Girlfriend and Boyfriend Meet Up in Village: Married girlfriend called her boyfriend to meet late night, but only then in-laws reached there, then what happened... Girlfriend and Boyfriend Meet Up in Village : शादीशुदा प्रेमिका ने अपने प्रेमी को देर रात मिलने के लिए बुलाया, लेकिन तभी वहां पहुँच गए ससुराल वाले, फिर जो हुआ...




Girlfriend and Boyfriend Meet Up in Village :
नया भारत डेस्क : जहाजपुर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की पहचान इंस्टाग्राम के जरिए जहाजपुर क्षेत्र के ही एक गांव में रहने वाली विवाहित महिला से हुई थी। जान पहचान दोस्ती में बदल गई और दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। उसके बाद दोनों फोन पर बात करने लगे। विवाहिता ने अपने बारे में अपने प्रेमी को बताया कि वह शादीशुदा है, लेकिन अपने पति के साथ नहीं रहती है। (Girlfriend and Boyfriend Meet Up in Village)
इसी दौरान प्रेमिका ने अपने प्रेमी को मैसेज भेजा कि वह घर में अकेली है आ जाओ मिलने के लिए तो पास के गांव में रहने वाला प्रेमी दौड़ता हुआ वहां पहुंचा और रात के समय प्रेमिका के कमरे में आ गया। दोनों बातचीत करने लगे इसी दौरान ससुराल वाले वहां पहुंचे। उन्होंने प्रेमी के हाथ पैर बांधे और उसकी पिटाई कर डाली। (Girlfriend and Boyfriend Meet Up in Village)
प्रेमी को पकड़ने के बाद में पंचायत ले जाया गया। जहां उससे पूछताछ की गई तो में यही फैसला लिया कि जब दोनों खुश है तो दोनों साथ रह सकते हैं। उसके बाद दोनों को साथ रहने के लिए छोड़ दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम के बारे में फिलहाल जहाजपुर थाने में कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है। (Girlfriend and Boyfriend Meet Up in Village)