CG- महिलाओं का गैंग पकड़ाया: भीख मांगने के बहाने सोने का चैन पार, ऑटो में घूम-घूम कर रेकी, तरीका जान रह जाएंगे हैरान
Gang of women caught, stole gold chain on pretext of begging, did recce by roaming around in auto, you will be surprised to know the method




नयाभारत डेस्क। भीख मांगते हुए चकमा देकर सोने का चैन चोरी करने वाली महिलाओं का गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा। बलौदाबाजार से मुंगेली, बिलासपुर आकर ऑटो में घूम-घूम रेकी करते थे और घटना को अंजाम देते थे। मुंगेली जिले के सरगांव थाना क्षेत्र का मामला है।
थाना सरगांव अंतर्गत टिकैत पेंड्री निवासी शत्रुहन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 21.09.2024 के सुबह वह अपनी हार्डवेयर की दुकान के सामने साफ सफाई व रोड में पानी डाल रहा था। उसी दौरान तीन-चार महिला प्रार्थी के दुकान के पास जाकर ताली बजाकर पैसे दो कहने लगे और मांगने लगे और इसी दौरान प्रार्थी के पीठ, गर्दन को एक महिला छूने जैसा करते हुए बातचीत कर पैसा मांग किये। प्रार्थी बोहनी नहीं हुआ है, कहकर अपने पड़ोसी दुकानदार राकेश ध्रुव को बुलाकर उस महिला को 50 रुपये दिलवाया, जिस पर महिलाएं वहां से चली गई।
कुछ देर बाद प्रार्थी अपने गले में पहने सोने की चैन, वजन करीब 19.940 ग्राम, कीमती 1,23,000/- उसके गले मे नही था जो काफी खोजबीन बाद उसे आभास हुआ कि उक्त अज्ञात महिला, जो प्रार्थी के पीठ, गर्दन को छू रही थी। वही महिला चोरी कर अपने साथी अन्य महिलाओं के साथ भाग गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरगांव में अपराध धारा सदर 303(2) बीएनएस के तहत् थाना सरगांव में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कार्यवाही के दौरान थाना सरगांव के निम्नांकित अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा आस पास से घटना के संबंध में जानकारी एकत्र कर व अन्य साक्ष्यों के आधार पर प्रकरण में संलिप्त भाठापारा जिला बलौदाबाजार के चार महिला संदेही आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ करने पर उक्त महिला आरोपियों द्वारा घटना दिनांक को घटना कारित करना बतायी और उनके निशानदेही पर मेमोरेण्डम के आधार पर प्रार्थी के सोने का चैन 19.940 ग्राम बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया।
प्रकरण में संलिप्त महिला आरोपियों-
(1)नीरा सांवरा पति देवकुमार उम्र 35 साल,
(2) सुमित्रा सांवरा पति बीनू उम्र 40 साल,
(3)ललिता पति राम उम्र 35 साल,
(4)मानकी पति देउवा उम्र 32 साल सभी साकिनान भाठापारा जिला बलौदाबाजार के विरूद्ध अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार किया गया, जिन्हें न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है।