बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे जांच कमेटी से आज बिहार से तेलंगाना ठेकेदारों मजदूरो सप्लाई में बकावंड पुलिस को सूचना दिया -  नीलांबर सेठिया

बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे जांच कमेटी से आज बिहार से तेलंगाना ठेकेदारों मजदूरो सप्लाई में बकावंड पुलिस को सूचना दिया -  नीलांबर सेठिया

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे युवा बस्तर जिलाध्यक्ष व बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नीलांबर सेठिया ने और उनकी टीम आज बस को रोक कर पुलिस को सूचना दी


जगदलपुर / बकावंड। बिहार राज्य से तेलंगाना हैदराबाद लेबर ले जा रहे मौके में पुलिस को सूचना देकर बकावंड  चौकी में जांच करवाया कोरोना जांच व परमिट लाइसेंस या दस्तावेज नहीं रखी गई थी  व चौकी प्रभारी को बताया दिनोंदिन बस्तर जिले व उड़ीसा, विहार राज्य से ठेकेदारो ने मजदूर सप्लाई करते जा रहे हैं। 

कोरोना महामारी बढ़ते समय भी जांच नहीं हो रही है हमारे आसपास ज्यादा ज्यादा से ज्यादा कोरोना महामारी का लहर देखना पड़ सकता है।

इस दौरान युवा प्रदेश सचिव मितेश बिसाई ब्लॉक अध्यक्ष नरपति बघेल बुजबल बघेल, लखी, अन्य पदधिकारी उपस्थित थे।