CG दोस्त ने की दोस्त की हत्या : रिश्तों के लिए दोस्ती का क़त्ल… बहन को किया मैसेज तो भाई ने मना किया पर नहीं माना तो ईंट से पीट-पीट कर मार डाला….फिर जो हुआ…पढ़ें पूरा मामला…….

CG दोस्त ने की दोस्त की हत्या : रिश्तों के लिए दोस्ती का क़त्ल… बहन को किया मैसेज तो भाई ने मना किया पर नहीं माना तो ईंट से पीट-पीट कर मार डाला….फिर जो हुआ…पढ़ें पूरा मामला…….

 

बालोड़ 8 सितंबर 2021। बहन को मैसेज किया तो भाई ने अपने दोस्त को ही मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम खोरबहरा 21 वर्ष है।

 

जानकारी के मुताबिक घटना थाना मंगचुआ के ग्राम रेंगाडबरी की है। आरोपी खोरबहरा अपने दोस्त दुर्देशी साहू 25 वर्ष के साथ मंगलवार की रात शराब पीने के लिए मंडी गया हुआ था। यहां पर दोनों ने जमकर शराब पी, इसके बाद सिगरेट पीने के लिए हाइस्कूल के पास एक पान ठेले में रूके। इस दौरान मृतक दुर्देशी अपने दोस्त खोरबहरा का मोबाइल लेकर उसकी बहन को मैसेज करने लगा। ये देखकर खोरबहरा गुस्से में आ गया और रोड किनारे पडे ईंट से हमला कर दिया। इस हमले में दुर्देशी की मौके पर ही मौत हो गई।

 

 

 

जानकारी के मुताबिक, ग्राम रेंगाड़बरी निवासी खोरबहरा राम राणा (21) और दुर्देशी साहू (25) अच्छे दोस्त थे। दोनों हमेशा साथ रहते थे। मंगलवार को भी दोनों काम के सिलसिले में डौंडीलोहारा जनपद कार्यालय गए थे। वहां से लौटने के दौरान दोनों ने मंडी के पास बैठकर रात 8 बजे तक शराब पी। रास्ते में एक दुकान से सिगरेट खरीदने रुके तो खोरबहरा ने देखा कि दुर्देशी उसकी बहन को मैसेज कर रहा है। इस पर खोरबहरा ने मना किया।

 

 

गांव से 200 मीटर पहले बाइक रोकी और हत्या कर दी

 

 

दोनों वहां से बाइक से गांव के लिए चल पड़े, लेकिन दुर्देशी ने मैसेज भेजना बंद नहीं किया। बार-बार मना करने पर जब दुर्देशी नहीं माना तो आरोप है कि गांव से 200 मीटर पहले खोरबहरा ने बाइक रोकी और ईंटों से उस पर हमला कर दिया। इसके बाद वह घर आ गया और अगले दिन भी गांव में घूमता रहा। इसके बाद अगले दिन बुधवार को ग्रामीणों ने वहां दुर्देशी का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी।