VIDEO- KBC सीजन 13 की पहली करोड़पति : हिमानी ने जीता केबीसी में 1 करोड़…. दृष्टिहीन हिमानी के बिग बी भी हुए कायल…..एक करोड़ की बाजी मारी...क्या  जीत पाएंगी 7 करोड़?... देखे VIDEO……..

VIDEO- KBC सीजन 13 की पहली करोड़पति : हिमानी ने जीता केबीसी में 1 करोड़…. दृष्टिहीन हिमानी के बिग बी भी हुए कायल…..एक करोड़ की बाजी मारी...क्या  जीत पाएंगी 7 करोड़?... देखे VIDEO……..

 

मुंबई 26 अगस्त 2021। केबीसी के 13वें सीजन की शुरुआत कुछ दिन पहले 23 अगस्त को ही हुई है और प्रीमियर के कुछ दिन बाद ही शो को इस सीजन की पहली करोड़पति भी मिल गईं. अमिताभ बच्चन के शो में दृष्टिहीन हिमानी बुंदेला ने 1 करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब देकर इस सीजन की पहली करोड़पति का खिताब अपने नाम कर लिया है.

 

 

 

सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देख सकते हैं कि हिमानी 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब देती हैं, जिसके बाद अमिताभ बच्चन बेहद खुशी और गर्व के साथ बताते हैं कि वो 1 करोड़ रुपये जीत गई हैं. करोड़पति बनने की बात सुनकर हिमानी की खुशी देखते ही बनती है.

 

 

 

 

1 करोड़ रुपये जीतने के बाद हिमानी 7 करोड़ रुपये के सवाल के लिए आगे खेलती हैं. प्रोमो वीडियो में वो सवाल का जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन से कहती हैं- “सर लॉक कर दीजिए, सर अगर नीचे गिरी तो कोई बात नहीं भगवान की मर्जी है.” अब शो के टेलीकास्ट में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या हिमानी 7 करोड़ के सवाल का भी सही जवाब देकर केबीसी के इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज कराती हैं या नहीं.

हिमानी के जोश से प्रभावित हुए बिग बी

 

 

 

 

 

 

केबीसी के मेकर्स की ओर से एक बयान भी जारी किया गया है कि ‘कौन बनेगा करोड़पति 13 की पहली करोड़पति ने अपनी शारीरिक अक्षमता को अपनी कमजोरी नहीं बनाई बल्कि अपनी सकारात्मकता और उत्साह से सबको प्रभावित किया ,यहां तक कि अमिताभ बच्चन भी उनसे इंप्रेस हुए बिना रह नहीं पाए।’

 

 

 

 

अमिताभ ने हिमानी को हाथ पकड़कर हॉट सीट तक पहुंचाया

 

 

 

 

हालांकि कोविड प्रोटोकॉल के तहत प्रतियोगियों को अमिताभ बच्चन के करीब जाने और हाथ मिलाने से रोका गया है लेकिन इसके बावजूद बिग बी ने हिमानी को हाथ पकड़कर हॉट सीट तक पहुंचाया और उन्हें सहज होने के लिए पानी का गिलास भी दिया।

 

 

 

अब आप इसे कुशल संयोग कह लीजिए कि केबीसी 13 की पहली करोड़पति भी महिला ही हैं, जबकि इससे पहले वाले सीजन 12 में भी चारों महिलाएं ही करोड़पति थीं। गौरतलब है कि पुराने सीजन में नाजिया नसीम, मोहिता शर्मा, अनूपा दास और नेहा शाह ने एक करोड़ जीता है।

 

 

 

देखे विडियो