CG- बर्थडे सेलिब्रेशन में हवाई फायरिंग VIDEO: देसी कट्‌टे से फायर कर लगाया इंस्टा स्टेटस... हवाई फायरिंग कर जन्मदिन मनाना पड़ा महंगा... दो गिरफ्तार... देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और तलवार बरामद... देखें वीडियो.....

firing in birthday celebration VIDEO, Two arrested, Desi katta, live cartridges and sword recovered, Durg-Bhilai, Chhattisgarh

CG- बर्थडे सेलिब्रेशन में हवाई फायरिंग VIDEO: देसी कट्‌टे से फायर कर लगाया इंस्टा स्टेटस... हवाई फायरिंग कर जन्मदिन मनाना पड़ा महंगा... दो गिरफ्तार... देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और तलवार बरामद... देखें वीडियो.....
CG- बर्थडे सेलिब्रेशन में हवाई फायरिंग VIDEO: देसी कट्‌टे से फायर कर लगाया इंस्टा स्टेटस... हवाई फायरिंग कर जन्मदिन मनाना पड़ा महंगा... दो गिरफ्तार... देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और तलवार बरामद... देखें वीडियो.....

firing in birthday celebration VIDEO, Two arrested, Desi katta, live cartridges and sword recovered

Durg-Bhilai, Chhattisgarh: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो लड़कों को देसी कट्टा लहराते और फायरिंग करते देखा जा सकता है. आरोपियों ने वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया था. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के पास से तीन देसी कट्टा, 1 तलवार व 1 चाकू बरामद किया गया है. अवैध हथियार बरामद कर कानूनी कार्रवाई की गई. भिलाई नगर थाना क्षेत्र का मामला है. आरोपियों ने सेंट्रल एवेन्यू भिलाई में वीडियो शूट किया था.

कट्टे से हवाई फायरिंग कर जन्मदिन का जश्न मनाने वाले दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया है. आरोपियों ने कट्टा बिहार से लाने की बात स्वीकार की है. भिलाई के सेंट्रल एवन्यू सेक्टर-2 के पास कुछ युवकों ने जन्मदिन मनाते हुए जमकर जश्नबाजी की थी. इस दौरान कट्टे में गोली भरकर दिलेरी से हवाई फायरिंग की गई थी. अपने इस जश्न का आरोपी युवकों ने वीडियो भी बनाया था.

इसी दौरान उक्त अरोपियों द्वारा इस्टाग्राम में बर्थ-डे प्रॉर्टीे मनाते हुये अपने पास रखे हुये कटट्े से फायर करते हुये विडियों बनाकर वायरल किये थे। मामले की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी भिलाई भटटी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त आकाश सिंह उम्र 19 साल और नीरज कुमार प्रसाद उम्र 21 साल के बारे में अपने विश्वस्त सूत्रों से पताकर टीम सहित आरोपियों के घर जाकर दबिश दी गई। जिनसे पूछताछ करने पर पहले तो टालमटोल कर रहे थे फिर कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि 01 नग कटट्ा देशी, 01 तलवार जिला पटना (बिहार) व 02 नग कटट्ा देशी, 02 नग जिंदा कारतूस, 01 छोटा चाकू जिला- गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) से खरीद कर लाना बतायें। उक्त आर्म्स आरोपियों के कब्जे से जप्त किया जाकर उक्त आरोपियों के खिलाफ थाना भिलाई भटटी में आर्म्स एक्ट के तहत अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। यदि पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही नहीं की जाती तो अवश्य ही उक्त आरोपियों के द्वारा कोई बड़ी घटना या किसी वारदात को अंजाम दे सकते थे।