CG News : डायरिया का कहर, छत्तीसगढ़ के इस गांव में मिले 60 से अधिक मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हडकंप, शिविर लगाकर किया जा रहा है इलाज....
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के तोकापाल ब्लॉक के सोसनपाल गांव में कुछ दिनों से डायरिया कहर बरपा रहा है. लगातार निकल रहे डायरिया के मामले से गांव में दहशत का माहौल है. अब तक डायरिया के 60 मरीज मिल चुके हैं.




बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के तोकापाल ब्लॉक के सोसनपाल गांव में कुछ दिनों से डायरिया कहर बरपा रहा है. लगातार निकल रहे डायरिया के मामले से गांव में दहशत का माहौल है. अब तक डायरिया के 60 मरीज मिल चुके हैं. लगातार बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गांव के पंचायत भवन में अस्थायी कैंपस बनाकर ग्रामीणों का इलाज कर रहा है. पीएचई विभाग के द्वारा जांच के दौरान इस गांव के बोर के पानी में बैक्टीरिया की मात्रा अधिक पाई गई. जिसके चलते बारिश शुरू होने के साथ ही इस दूषित जल को पीकर लगातार ग्रामीण बीमार होते गए.
अब आलम यह है कि डायरिया से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 60 के पार पहुंच गई है. इन मरीजों में कुछ मरीजों को डीमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही कई मरीज एमपीएम प्राइवेट अस्पताल में भी भर्ती हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग खुद यहां कैंप लगाकर मरीजों को इलाज कर रहा है. गांव में डायरिया का कहर बढ़ने की वजह से खुद बस्तर कलेक्टर ने इस गांव का दौरा किया है,और लगातार हर एक ग्रामीणों की स्वास्थ्य परीक्षण करने का आदेश भी दिया है.
आपको बता दें बस्तर जिले के तोकापाल ब्लॉक के सोसनपाल में पिछले कुछ दिनों से डायरिया ने अपने पैर पसार रखा है. शुरुआत में जांच के दौरान 5 से 6 मरीज पॉजिटिव पाए गए, लेकिन जिसके बाद तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ती गई. वर्तमान में मरीजों की संख्या 60 के पार पहुंच गई है. लगातार पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है. जिसके बाद तुरंत गांव में मेडिकल कैंप लगाया गया. वहीं गंभीर रूप से बीमार ग्रामीणों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल कैम्प इंचार्ज आभा रानी ने बताया कि फिलहाल गांव में अभी स्थिति नियंत्रण में है. सभी मरीजों का इलाज किया जा रहा है.