संस्कृति महिला ग्रुप के द्वारा सावन मिलन कार्यक्रम का आयोजन।

संस्कृति महिला ग्रुप के द्वारा सावन मिलन कार्यक्रम का आयोजन।
संस्कृति महिला ग्रुप के द्वारा सावन मिलन कार्यक्रम का आयोजन।

कवर्धा/ पंडरिया/पवित्र श्रावण मास में 6हरेली तीज और सावन मिलन कार्यक्रम का आयोजन रविवार को संस्कृति महिला ग्रुप के तत्वाधान में आयोजित किया गया । जिसमें ग्रुप की महिला सदस्यों सहित अन्य महिलाएं भी बहुत उत्साह के साथ सम्मिलित हुई । 

कार्यक्रम का शुभारंभ शिव- पार्वती की पूजा अर्चना एवं स्तुति के साथ किया गया । कार्यक्रम में सावन थीम व ड्रेस कोड के अनुसार सभी महिलाएं सोलह श्रृंगार में और हरे रंग के परिधान में सुसज्जित होकर हरियाली की छटा बिखेरते नजर आए ।

सावन उत्सव के दौरान सावन सुदंरी 2024 प्रतियोगिता एवं विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सभी महिलाओं ने परंपरा के अनुसार झूले का आनंद उठाते हुए सावन के गीत और सेल्फी जोन में फोटो भी खिंचवाए । इस वर्ष 2024 सावन सुंदरी का खिताब सोनम साहू ने जीता एवं कविता चंद्रवंशी उपविजेता रही। बैलून गेम मे विजेता शैल बिसेन एवं शशि देवांगन नम्बर गेम की विजेता रही । सभी विजेताओं को ग्रुप के द्वारा सम्मानित करते हुए पुरस्कृत किया गया । 

ग्रुप की अध्यक्ष अर्चना ठाकुर ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से महिलाओं को अपनी कला और प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है । कार्यक्रम का संचालन करते हुए शैल बिसेन ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी महिलाएं विजेता हैं क्योंकि सभी महिलाओं अत्यंत ऊर्जा व उत्साह के साथ प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं । रूपरेखा के अनुसार उर्वशी चंद्रवंशी एवं सुष्मिता श्रीवास्तव ने बेहतरीन तरीके से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया । कार्यक्रम के समापन पर श्वेता श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त करते हुए सभी महिलाओं को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया । इस अवसर पर शशि देवांगन, श्रद्धा कौशिक,सोनी शुक्ला, किरण शर्मा ,नीतू सिंह , कुसुम साहू,संतोषी धुर्वे सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रही ।और ग्रुप द्वारा आयोजित सावन उत्सव का कार्यक्रम मनाया गया ।