कोविड निर्देशों का उल्लंघन करने पर प्रायमरी काॅन्टेक्ट के खिलाफ होगा एफआईआर...कलेक्टर ने ली कोविड नोडल अधिकारियों की बैठक..जिले में बढ़ते कोरोना प्रकारणों को कम करने गम्भीरता से कार्य करने दिए निर्देश...




*सुकमा 07 जुलाई 2021/* जिले में बढ़ते कोरोना पाॅजीटिव मरीजों की आंकड़े पर लगाम लगाने के लिए कलेक्टर श्री विनीत नन्दनवार ने आज कोविड नोडल अधिकारियांे बैठक ली। उन्होंने जिले में बढ़ते मरीजों की संख्या पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए नोडल अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने दो टूक कहा कि कोविड नियमों को लेकर कोताही बरतने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें, मास्क न पहनने वालों पर चालानी कार्यवाही करें एवं कोरोना पाॅजीटिव मरीजों के सम्पर्क में आए प्राथमिक व्यक्तियों द्वारा कोविड निर्देशों की अवहेलना कर घुमते हुए पाए जाने पर एफआईआर दर्ज करने के साथ-साथ अर्थदण्ड की कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए हैं। बैठक में कोरोना पाॅजीटिव मरीज के सम्पर्क में आए व्यक्तियों की काॅन्टेक्ट ट्रैसिंग में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया।
*प्रतिदिन करें लगभग 1300 कोविड जांच*
कलेक्टर ने बैठक में समस्त नोडल अधिकारियों को संबंधित क्षेत्र में पूरी सजगता एवं गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। कोविड जांच में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिदिन लगभग 1300 व्यक्तियों का कोविड जांच करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी जांच नाकों पर जिले में प्रवेश करने वाले लोगों का अनिवार्य रूप से कोविड जांच करें, बिना जांच के किसी भी व्यक्ति को जिले में प्रवेश करने की अनुमति न दें। सीमा क्षेत्र जैसे झापरा, दोरनापाल, तोंगपाल, कोण्टा सहित अन्य स्थानों पर स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर बनाए गए क्वारंटीन केन्द्र को पुनः प्रारम्भ करने के साथ-साथ कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करवाए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिले में कोविड के बढ़ते आंकड़े चिन्ता का विषय हैं, इसे कम करने के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी आपसी समन्वय के साथ पूर्ण गंभीरता से कार्य करें, अन्यथा संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।