जानकारी के अनुसार बीते 11 सितंबर 21 को ग्राम रवान अर्जुनी क्षेत्र मे जुआ के बड़े खेल की सूचना मिलने पर सिटीकोतवाली पुलिस द्वारा छापा मार कार्यवाही की गयी थी जिसमे 7 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा गया था व हरिशंकर पांडेय को थाना लाकर बैठाया गया था एवं कार्यवाही की जा रही थी उसी दरम्यान करीब दोपहर 12:00 बजे बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रमोद शर्मा अपने कार्यकर्ता साथी के साथ थाना में आकर अभद्रतापूर्वक पेश करते हुए मेरे ही आदमी को टारगेट बनाते हो, मेरे ही आदमी को जेल भेजते हो कहकर पुलिस के उपर अवैध वसूली व कई तरह के आरोप लगाते हुए हरिशंकर पाण्डे को मुंशी कक्ष से बरामदा में लाकर बिना किसी अनुमति के निकाल लिया था। जिसे थाना प्रभारी द्वारा मना किया गया कि अभी वह पुलिस अभिरक्षा में है इसके विरुद्ध कार्यवाही हो रही है आप इसे नहीं ले जा सकते हैं।जिस पर विधायक ने मैं अपने कार्यकर्ताओं को अवैध काम करने के लिये खुला संरक्षण देकर रखा हुआ हूं जो करना है कर लो और आवेश में आकर अनाप शनाप पुलिस पर आरोप लगाते हुए नही छोड़ने पर रोड में धरना प्रदर्शन करने और चक्का जाम की धमकी देते हुए धरने पर बैठ गए थे।अपनी गाडियो को रोड में अडाकर जाम करके पुलिस प्रशासन एवं थाना प्रभारी के विरुद्ध अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए नारेबाजी करने लगे थे जिससे करीब 3 घण्टा तक रोड जाम रहा जिससे आम लोगों को काफी परेशानी हुई थी। धरना स्थल से 50 मीटर की दूरी पर एक मल्टीस्पेशलिटी निजी अस्पताल व कुछ दूरी पर न्यायालय परिसर है जहां लोगो को आने जाने में बहुत ज्यादा आवागमन बाधित हो रही थी साथ थाना का शासकीय कार्य भी बाधित हुई थी।वही भाजपा जिलाध्यक्ष सनम जांगड़े व अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा यातायात निरिक्षक प्रमोद सिंह पर अवैध वसूली का आरोप लगते हुए बिना किस पूर्व सूचना के धरने पर बैठ कर मुख्य मार्ग को 3-4 घंटे तक बाधित किया था।
इस मामले में हुई है कार्रवाई
दोनो मामलों को पर सिटीकोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विधायक प्रमोद शर्मा के साथ अन्य कार्यकर्ताओं पर शासकीय कार्य मे बाधा डालने,बिना किसी वैध सूचना या बिना किसी अनुमति के आम रास्ते में चक्का जाम कर अश्लील नारेबाजी करते हुए आने जाने वाले आम लोगों को आवागमन में बाधा डालने के जुर्म में भा.द.सा. 1860 की धारा 147,148,186,294,341 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।वही भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक सनम जांगड़े व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं पर भी भा.द.सा. 1860 की धारा 147,148,186,294,341 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
इन पर हुई है एफआईआर दर्ज
सिटीकोतवाली के समक्ष चक्का जाम करने पर बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा सहित, जनपद उपाध्यक्ष ईशान वैष्णव,जिला पंचायत सदस्य नवीन मिश्रा,जनपद पंचायत सदस्य योगेन्द्र वर्मा, महान मिश्रा (अधिवक्ता), शिरिस पाण्डेय, मनोज तिवारी, प्रसन्न दिवान, देवाशिस यदु, पारसमणि साहू, सुरेन्द्र साहू, संजय साहू, जितेन्द्र महाले, अमितेस नेताम, कन्हैया सेन, पुस्कर वर्मा, खेलसिंग साहू, पीयुस पाण्डे, मनीष माडले, रितिक बंजारे, ओमप्रकाश लहरी, विजय शर्मा, आयुष शर्मा, किशन रजक, शिवा सायर सहित 35-40 अन्य पर एफआईआर दर्ज की गयी है।वही भाजपा के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक सनम जांगड़े सहित, संकेत शुक्ला, टेशु लाल धुरंधर, विजय केशरवानी, डोमन वर्मा, कृष्ण अवस्थी, रितेश श्रीवास्तव, प्रणव पांडेय,भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील यादव,विश्व हिन्दु परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी वासुदेव ठाकुर, मंडल अध्यक्ष अजय गर्ग, प्रशांत यादव, टुकेश्वर साहू, आशीष टोडर (भाटापारा), कमलेश साहू, भोला वर्मा, रामलाल कुर्रे, पंकज सरजाल, उमेश यदु, नागेश्वर साहू, रेवाराम साहू, सुभाष जालान (सरसीवा), धनंजय साहू, ओमप्रकाश चंद्रवंशी, संकेत वर्मा, हेमंत टिकरिहा, पवन वर्मा एवं अन्य 30-40 साथियो पर एफआईआर दर्ज किया गया है।