Vivek Bindra VIDEO: 41 साल की उम्र में शादी, 8 दिन बाद ही मोटिवेशनल स्पीकर पर पत्नी को पीटने का केस, बाल उखाड़ दिए, कान का पर्दा फटा, मोबाइल भी तोड़ा, देखें वीडियो....

Vivek Bindra VIDEO: 41 साल की उम्र में शादी, 8 दिन बाद ही मोटिवेशनल स्पीकर पर पत्नी को पीटने का केस, बाल उखाड़ दिए, कान का पर्दा फटा, मोबाइल भी तोड़ा, देखें वीडियो....
Vivek Bindra VIDEO: 41 साल की उम्र में शादी, 8 दिन बाद ही मोटिवेशनल स्पीकर पर पत्नी को पीटने का केस, बाल उखाड़ दिए, कान का पर्दा फटा, मोबाइल भी तोड़ा, देखें वीडियो....

FIR lodged against motivational speaker Vivek Bindra for assaulting his wife

नई दिल्ली. इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ अपनी पत्नी से मारपीट करने की FIR उत्तर प्रदेश के नोएडा में दर्ज हुई है. विवेक बिंद्रा का पत्नी से मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है. मारपीट के अलावा एक और वीडियो सामने आया है. यानिका अपने शरीर पर मारपीट की वजह से हुए घाव दिखा रही हैं. विवेक बिंद्रा ने 6 दिसंबर 2023 को यानिका से शादी की और 14 दिसंबर को उनके खिलाफ नोएडा थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में केस दर्ज हुआ. 

वीडियो में दिख रहा है वह अपनी सोसाइटी के मेन गेट पर अपनी पत्नी के साथ जबदस्ती कर रहे हैं. विवेक बिंद्रा पर आरोप हैं कि उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की है. पिटाई के बाद महिला का कई दिन तक दिल्ली के निजी अस्पताल में इलाज चलता रहा. आरोप है कि महिला के साथ इस कदर मारपीट की गई है कि उनके कान का पर्दा तक फट गया है. पीड़ित पत्नी के भाई वैभव क्वात्रा ने पुलिस में जो शिकायत दी है उसमें उसने बताया कि विवेक बिन्द्रा अपनी मां से बहस बाजी कर रहे थे. 

उन्होंने बताया की इस बात को लेकर मेरी बहन यानिका ने बीच बचाव किया तो मेरे जीजा ने मेरी बहन के साथ कमरा बन्द करके गाली-गलौज करते हुए खूब मारपीट की, जिसकी वजह से उसके पूरे शरीर पर घाव हैं. कान से सुनाई भीं नही दे रहा. बाल भी खूब नोचे और सर के घाव की वजह से चक्कर भी आ रहे हैं. मोबाइल भी तोड़ दिया. विवेक ने कमरा बंद करके बेरहमी से पीटा.