किसान की ट्रैक्टर में लदे धान में लगी आग,4 महीने की कमाई हुई खाक




बिजली के चपेट में आने से हजारों का धान जलकर हो गया खाक
बाल-बाल बचा चालक
लखनपुर सितेश सिरदार:–किसान अपने खेत से ट्रैक्टर में लोड कर ला रहा पुवाल सहित धान ग्यारह सौ केवी तार के चपेट में आने से हजारों का धान जलकर खाक हो गया जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत लटोरी के आश्रित ग्राम झरोखीड़ाड़ निवासी किसान शिव प्रसाद गुप्ता पिता बाबूलाल उम्र 47 वर्ष जो अपने आश्रित ग्राम रामपुर में स्थित खेत से धान काट कर पुआल सहित लटोरी निवासी के ट्रैक्टर में भरकर अपने ग्राम आश्रित ग्राम झरोखीड़ाड़ में ला रहा था इसी बीच शासकीय बालक आश्रम जमगला के समीप 11000 केवी लाइट के तार में ट्रैक्टर से भरी हुई धान चपेट में आ गया जिससे अचानक उसमें आग लग गई इसी बीच ट्रैक्टर को बचाने में ट्रैक्टर चालक धान को वहीं रोड पर डंप कर दिया। तथा वह अपने जान को बचाया तथा आग इतना तेज था कि ट्रैक्टर चालक एवं ग्रामीणों के मदद के बावजूद भी धान में लगी आग को बुझाने का प्रयास किए जाने के बाद भी आग को काबू नहीं किया जा सका, वहीं ट्रैक्टर में लदे सभी धान पैरा सहित जलकर खाक हो गया, इस घटना से किसान की धान की फसल,जिसकी कीमत कई हजार बताई जा रही है। जो धूं–धूं कर जलकर खाक हो गया इसकी जानकारी क्षेत्र के राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए जाने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों का टीम घटनास्थल पर पहुंचा इस लखनपुर देवगढ़ मार्ग लगभग 2 घंटे तक रहा जाम,क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का कहना है कि बिजली विभाग के द्वारा लगाई गई तार पर और सुरक्षा देने की आवश्यकता है। क्योंकि जिस जगहों से होकर यह 11 हजार केवी का तार गुजरा है वह जगह पर स्कूल है, तथा खंभों की दूरी काफी ज्यादा होने के कारण कभी अनहोनी हो सकती है। इस को ध्यान में रखते हुए विद्युत विभाग को यहां सुरक्षा व्यवस्था को और दुरुस्त करने का कार्य करना चाहिए।