Magician OP Sharma Death: मशहूर जादूगर ओपी शर्मा का निधन, किडनी फेलियर से हुई मौत, देश से विदेश तक किए 40 हजार शो, ओपी शर्मा का 'भूत बंगला', जहां बच्चे जाने से डरते हैं, देखें तस्वीरें......
Famous Magician OP Sharma passes away, Magician OP Sharma Death: मशहूर जादूगर ओपी शर्मा का निधन हो गया. वह उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर के रहने वाले थे. जादूगर का निधन 71 साल की उम्र में हुआ है. ओपी शर्मा बर्रा स्थित भूत बंगला में रह रहे थे. ओपी शर्मा समाजवादी पार्टी के टिकट पर गोविंद नगर से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. ओपी शर्मा मूल रूप से बलिया के रहने वाले थे. उन्होंने अपनी जिंदगी में 40 हजार से ज्यादा जादू के शो किए




Famous Magician OP Sharma passes away
Magician OP Sharma Death: मशहूर जादूगर ओपी शर्मा का निधन हो गया. वह उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर के रहने वाले थे. जादूगर का निधन 71 साल की उम्र में हुआ है. ओपी शर्मा बर्रा स्थित भूत बंगला में रह रहे थे. ओपी शर्मा समाजवादी पार्टी के टिकट पर गोविंद नगर से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. ओपी शर्मा मूल रूप से बलिया के रहने वाले थे. उन्होंने अपनी जिंदगी में 40 हजार से ज्यादा जादू के शो किए. उनके परिवार में पत्नी, तीन बेटे और एक बेटी है.
मशहूर जादूगर ओपी शर्मा ने कानपुर के फार्च्यून अस्पताल में अंतिम सांस ली. ओपी शर्मा ने अपनी जादू की कला से देश-विदेश में बड़ा नाम कमाया. उन्होंने राजनीति में भी किस्मत आजमाई, लेकिन सफलता नहीं मिली थी. उनका कहना था कि जिसकी शुरुआत होती है, उसका अंत भी होता है. ये प्रकृति का नियम है. मैं रहूं या न रहूं जादू चलता रहेगा. उनके घर के मुख्य द्वार में भूतों की आकृति भी बनी हुई है.
कानपुर दक्षिण के बदला क्षेत्र में उनका बंगला काफी चर्चित रहा है. जादूगर शर्मा कहते थे कि ये कला देश की प्राचीनतम है और इसका जन्म भारत में हुआ है, ये पूरे विश्व में फैली हुई है. जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि जादूकला विज्ञान और तकनीकी पर आधारित है, जैसे-जैसे विज्ञान आगे बढ़ता रहा नए-नए शो आते रहे, ये कला भी उसी तरह है उसके साथ साथ आगे बढ़ती रही.
देश के सबसे बड़े जादूगर ओपी शर्मा का भूत बंगले में रहते थे. उनके बंगले में एंट्री करने से पहले लोगों को सौ बार सोचना पड़ता था. बच्चे तो रात के वक्त बंगले के सामने से गुजरने में घबराते हैं. भूत बंगले में चारों तरफ नरमुंडों की आकृति बनी है. मेन गेट पर मकड़ी जाल और अंदर जाने पर लगेगा कि किसी राक्षस के मुंह के अंदर जा रहे हैं. रात कें अंधेरे में नरमुंड की आंखों में रेड कलर की लाइट जलती है, जिससे भूत बंगला और डरावना लगता है.