हर मनुष्य अपने जीवन में कहीं न कहीं पर लालच कर लेते है। लालच मनुष्य के लिए एक " बुरी बला " है, लेकिन फिर भी मनुष्य लालच करना छोड़ता नहीं है।

Everyone gets greedy at some point in their life.

हर मनुष्य अपने जीवन में कहीं न कहीं पर लालच कर लेते है। लालच मनुष्य के लिए एक
हर मनुष्य अपने जीवन में कहीं न कहीं पर लालच कर लेते है। लालच मनुष्य के लिए एक " बुरी बला " है, लेकिन फिर भी मनुष्य लालच करना छोड़ता नहीं है।

NBL, 18/09/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Everyone gets greedy at some point in their life. Greed is an "evil force" for man, but still man does not give up on greed.

सदियों से देश मे आज भी ट्रेंड कर रहे हैं, वह है, लालच जिसके जाल में प्रायः प्रायः देश के भोले भाले नागरिक फँसा हुआ है, खाया पिया कुछ भी नहीं और ग्लास तोड़ा बारह आना मुहावरा सटीक बैठती है, पढ़े विस्तार से... 

आज देश के बहुत जगहों के लोग एक रुपये की जगह में दो रुपये पाने के चक्कर में एक रुपये भी अपना खो दिया, हर मनुष्य अपने जीवन में कहीं न कहीं पर लालच कर लेता है। लालच मनुष्य के लिए एक बला है लेकिन फिर भी मनुष्य लालच करना छोड़ता नहीं है। लालची लोगों का परिणाम बुरा ही होता है। लेकिन फिर भी मनुष्य से यह अपनी आदत नहीं छूटती है।यही लालच में पड़ कर कई राज्यों के लोग जैसे चिटफंड कंपनी मे पैसा लगाकर अपना जमा पूँजी बर्बाद कर दिया और यही हाल आज कृप्टोकरेंसि मे क्वाईन बेचकर चैन सिस्टम बनाकर करोड़ो रुपये का ठगी देश के अंदर चल रहा है, जबकि यह देश में लीगल नहीं है, ना ही भारत सरकार अभी कृप्टो करेंसि को लीगल घोसित किया है, और देश में यह स्कीम जोर शोर से चल रहा है, ना ही सरकार इस पर कोई लगाम लगाने के लिए आगे आ रहा है, जब देश के लोग बर्बाद हो जाएंगे तो सरकार राजनीति करेगी हम इतने फ्राड कंपनी को पकड़ लिया है, और जिसके रकम रुपये फंसे हुए है उनको वापस करने का वचन देते है, जबकि भारत सरकार व राज्य सरकार को इस प्रकार के मामले को पहले से बैन लगा कर देश के लोगों को बचाना चाहिए इन ठगीयों से। जो सबको करोड़ पति बनाने का सपना दिखा रहे हैं, और लोग अपनी गाढ़ी कमाई को इस स्कीम मे लगा रहे हैं। अगर सरकार लीगल कर दिया है तो इस स्कीम को खुलेआम कर देवे अगर लीगल नहीं है, तो इस प्रकार के स्कीम के उपर लगाम लगाने की कष्ट करें। 

हर व्यक्ति को ईमानदारी के साथ जीना चाहिए लेकिन मनुष्य के मन में कहीं न कहीं से लालच की अभिलाषा आ ही जाती है। लालच मनुष्य के लिए विनाश जैसी स्थिति पैदा कर सकता है। लालच मनुष्य की दोस्ती और मनुष्य के रिश्तों को खत्म कर सकता है।

लालच की चाह और अभिलाषा रखने वाले लोगों को भविष्य में सफलता नहीं मिलती है। लालच मनुष्य के आत्मविश्वास को कमजोर करता है।अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए आपको ईमानदारी से काम करना होगा। लालच करने से आप अपने लक्ष्य से भटक जाएंगे और आपका आत्मविश्वास पूरी तरह से टूट जाएगा।

लालच के हजारों उदाहरण है और लालच करने वाले व्यक्ति को जब ठोकर लगती है, तब उसे लालच ना करने का ख्याल आता है। लेकिन यदि व्यक्ति पहले से ही लालच ना करके ईमानदारी के रास्ते पर चले तो उसे कभी रुकने की जरूरत नहीं रहेगी।

मनुष्य में पैदा होने वाली लालच की आकांक्षा इतनी प्रबल होती है कि वह दूसरे व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने में जुट जाती है। लालच मनुष्य को सदा के लिए बुरा बना देता है। मनुष्य का सुख लालच छीन लेता है।

लालच के पीछे धन की लालसा व्यक्ति के मन में इतनी बढ जाती है कि व्यक्ति धन पाने की चाह में अपनी दुख भरी जिंदगी से दूर चला जाता है और उसी लालच के पीछे भागते भागते व्यक्ति का जीवन बीत जाता है। इसलिए कहा जाता है कि लालच बुरी बला है। लालच से हमेशा दूर रहना चाहिए। व्यक्ति को किसी भी हालत में लालच नहीं करना चाहिए।