English Speaking Woman: सड़क पर चूड़ी बेच रही महिला ने बोली ऐसी फर्राटेदार इंग्लिश, नज़ारा देख हर कोई रह गया दंग...

English Speaking Woman: The woman selling bangles on the road spoke such fluent English, everyone was stunned to see the sight... English Speaking Woman: सड़क पर चूड़ी बेच रही महिला ने बोली ऐसी फर्राटेदार इंग्लिश, नज़ारा देख हर कोई रह गया दंग...

English Speaking Woman: सड़क पर चूड़ी बेच रही महिला ने बोली ऐसी फर्राटेदार इंग्लिश, नज़ारा देख हर कोई रह गया दंग...
English Speaking Woman: सड़क पर चूड़ी बेच रही महिला ने बोली ऐसी फर्राटेदार इंग्लिश, नज़ारा देख हर कोई रह गया दंग...

English Speaking Woman :

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया उन लोगों के लिए सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है, जिनके पास अपने हुनर को दिखाने के लिए उचित प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है. लेकिन सोशल मीडिया उनके सपनों के उड़ान को ऐसा पंख लगाता है कि रातोंरात टैलेंटेड लोग फेमस हो जाते हैं. बीते सालों में कई ऐसे उदाहरण हमें देखने को मिले हैं. अभी एक चूड़ी बेचने वाली महिला का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो फर्राटेदार इंग्लिश बोल रही है. उसके एक्सेंट को सुन ज्यादातर लोगों के होश फाख्ता हो गए हैं. (English Speaking Woman)

महिला ने बोली तगड़ी इंग्लिश

वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि महिला जमीन पर बैठी हुई है. वो चूड़ी और उससे संबंधित चीजों को बेचने के काम करती है. इतने में एक विदेशी शख्स आता है और उससे कुछ बातें करता है. एकाएक महिला ने उसे अंग्रजी में ही जवाब देना शुरू कर दिया. वो उसे उस जगह के बारे में बता रही है कि कैसे पहले यहां कोई छुट्टियां बिताने नहीं आता था लेकिन कोविड के बाद लोगों की धारणा बदल गई और अब यहां काफी सैलानी आते हैं. यहां विदेशी पर्यटकों की संख्या में काफी होती है. महिला ने जिस तरह इंग्लिश में ही शख्स को जवाब दिया उसे देख नेटिजन्स के तोते उड़े हुए हैं. (English Speaking Woman)

यहां देखिए इस वीडियो को-