वृक्षित फाउंडेशन द्वारा बच्चों के साथ मनाया अंग्रेजी नववर्ष




भीलवाड़ा। वृक्षित फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंग्रेजी नववर्ष शहर की विभिन्न बस्तियों में गर्म कपड़े, शॉल, चॉकलेट्स एवं बच्चो के स्कूल बैग्स, वितरण कर मनाया गया। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, इस वर्ष अभियान हरणी महादेव स्थित बस्तियों एवं मंदिर के निकट बच्चों के साथ मनाया गया। जिलाध्यक्ष गौरव शाह ने कहा कि, जिला टीम सदस्यों से शुभम शाह, जय बांगर, आशीष मिश्रा, निहाल उपाध्याय, इकाई अध्यक्ष शिव सिंह चौहान, कृष्ण राज सिंह पुरावत, हरिप्रकाश साहू एवं उनके साथ विजय लबाना, तेजप्रताप, विजय शर्मा, यशवर्धन पांडे, हिमानी, हिमांशु, निकुंज गुप्ता, यश गुप्ता, अजय धाकड़, पीयूष शाहू, प्रीतम प्रजापत, राहुल पंडित, मनीष वर्मा आदि मौजूद थे।