Water Heater : इस साल के ठंड से बचने खरीदने जा रहे नया इलेक्ट्रिक वाटर हीटर, तो एक बार जरुर पढ़ लें सरकार का ये नया फरमान, वरना उठाना पड़ेगा भारी नुकसान....
Water Heater: If you are going to buy a new electric water heater to avoid this year's cold, then you must read this new order of the government, otherwise you will have to bear heavy losses. Water Heater : इस साल के ठंड से बचने खरीदने जा रहे नया इलेक्ट्रिक वाटर हीटर, तो एक बार जरुर पढ़ लें सरकार का ये नया फरमान, वरना उठाना पड़ेगा भारी नुकसान....




Electric Water Heater :
नया भारत डेस्क : बढ़ती ठंड में अक्सर लोगों को ठंडे पानी से काम करने में दिक्कतें आती हैं. ऐसे में लोगों को आलस आना स्वाभाविक हो जाता है और ऑफिस या फिर कॉलेज जाने में देर हो जाती है. सर्दियों के दिन आ चुके हैं. ऐसे में अब आपने भी वाटर हीटर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया होगा. अगर आपके पास वाटर हीटर नहीं है और खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक जरूरी नोटिफिकेशन जारी हुआ है. ऊर्जा मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है और कहा अब 1 स्टार वाले इलेक्ट्रिक वाटर हीटर लीगल नहीं होंगे. ये नया नियम 1 जनवरी 2023 से लागू होने वाला है. यानी कि 1 जनवरी के बाद से 1 स्टार वाले इलेक्ट्रिक वाटर हीटर का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. (Electric Water Heater)
ऊर्जा मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन :
केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय ने अपने नोटिफिकेशन में एक टेबल जारी की है. इस टेबल में स्टार रेटिंग प्लान वैलिडिटी के बारे में जानकारी दी गई है. ये वैलिडिटी 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2025 तक रहेगी. (Electric Water Heater)
स्टोरेज वाले इलेक्ट्रिक वाटर हीटर वैध नहीं :
नोटिफिकेशन में जानकारी दी गई है कि 6 लीटर से लेकर 200 लीटर तक की कैपिसिटी वाले वाटर हीटर, जिनकी स्टार रेटिंग 1 है, वो 1 जनवरी 2023 से लीगल नहीं होंगे. बता दें कि ये इलेक्ट्रिक वाटर हीटर स्टोरेज वाले वाटर हीटर हैं. मंत्रालय ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि इस तरह के स्टोरेज टाइप इलेक्ट्रिक वाटर हीटर के एनर्जी परफॉर्मेंस लेवल को अपग्रेड करने की जरूरत है, ताकि कम एनर्जी या ऊर्जा की जरूरत हो. ऐसे में 1 जनवरी 2023 से स्टोरेज वाले इलेक्ट्रिक वाटर हीटर पर अवैध माना जाएगा. (Electric Water Heater)