SBI Hikes FD Rates: SBI बैंक के करोड़ों खाताधारकों के लिए खुशखबरी! बैंक ने किया एफडी रेट्स में इजाफा, यहां चेक करें नई दरें....

SBI Hikes FD Rates: Good news for crores of account holders of SBI Bank! Bank increased FD rates, check new rates here.... SBI Hikes FD Rates: SBI बैंक के करोड़ों खाताधारकों के लिए खुशखबरी! बैंक ने किया एफडी रेट्स में इजाफा, यहां चेक करें नई दरें....

SBI Hikes FD Rates: SBI बैंक के करोड़ों खाताधारकों के लिए खुशखबरी! बैंक ने किया एफडी रेट्स में इजाफा, यहां चेक करें नई दरें....
SBI Hikes FD Rates: SBI बैंक के करोड़ों खाताधारकों के लिए खुशखबरी! बैंक ने किया एफडी रेट्स में इजाफा, यहां चेक करें नई दरें....

SBI Hikes FD Rates :

 

नया भारत डेस्क :  देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)  ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit Rates) की ब्याज दरों में इजाफा करने का फैसला किया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सेलेक्टिव मैच्योरिटी पीरियड के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी की दरें (FD Rate) बढ़ा दी हैं. ₹2 करोड़ से कम की रिटेल एफडी पर एसबीआई की संशोधित दरें आज 13 दिसंबर से प्रभावी हैं. ब्याज की प्रस्तावित दरें नए डिपॉजिट और पुराने डिपॉजिटर्स पर लागू होंगी. एसबीआई ने इससे पहले 22 अक्टूबर 2022 को एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया था. (SBI Hikes FD Rates)

कितनी बढ़ी ब्याज दरें :

फिलहाल 7 दिन से 45 दिन की मैच्योरिटी वाले एफडी पर 3 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर हो रही है. वहीं 46 दिन से 179 दिन के बीच मैच्योरिटी वाली जमा पर 3.9 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर की जा रही है. वहीं 180 दिन से 210 दिन के बीच की अवधि के लिए ब्याज दर 5.25 प्रतिशत है.

वही बढ़त के साथ 211 दिन से ज्यादा और एक वर्ष से कम अवधि के लिए ब्याज दर 5.75 प्रतिशत है. वहीं एक साल से अधिक और 2 साल से कम के लिए ब्याज दरों में 0.65 प्रतिशत अतिरिक्त मिलेगा. वहीं 2 साल से अधिक और 3 साल से कम के लिए ब्याज दर 6.75 प्रतिशत है. 3 साल से अधिक और पांच साल से कम और 5 से 10 साल की अवधि के लिए ब्याज दर 6.25 प्रतिशत है. इसके साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 50 बेस अंक ब्याज दे रहा है. इसके साथ ही बैंक के वरिष्ठ ग्राहकों को अलग अलग अवधि के लिए 3.5 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत के बीच दरें ऑफर हो रही हैं. (SBI Hikes FD Rates)

प्रमुख दरों में बदलाव का जमाकर्ताओं को मिला फायदा :

देश के बैंक लगातार जमा दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं. दरअसल रिजर्व बैंक के द्वारा प्रमुख दरों में बढ़ोतरी के कारण कर्ज दरों में बढ़त देखने को मिली है इसी वजह से बैंकों के पास लोगों के जमा को आकर्षित करने का मौका बना है और वो लगातार जमा दरों में भी बढ़ोतरी कर रहे हैं. पिछले हफ्ते ही इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने घरेलू, विदेशी मुद्रा गैर-निवासी (बैंकिंग) सावधि जमाओं पर ब्याज दरों क बढ़ा दिया है. (SBI Hikes FD Rates)