House Construction Cost: कम खर्च में ऐसे बनाएं अपने सपनों का घर! इन जरुरी टिप्स से बचा सकते है लाखो रूपये...जाने कैसे?

House Construction Cost: Build your dream home with low cost! With these important tips, you can save lakhs of rupees... House Construction Cost: कम खर्च में ऐसे बनाएं अपने सपनों का घर! इन जरुरी टिप्स से बचा सकते है लाखो रूपये...जाने कैसे?

House Construction Cost: कम खर्च में ऐसे बनाएं अपने सपनों का घर! इन जरुरी टिप्स से बचा सकते है लाखो रूपये...जाने कैसे?
House Construction Cost: कम खर्च में ऐसे बनाएं अपने सपनों का घर! इन जरुरी टिप्स से बचा सकते है लाखो रूपये...जाने कैसे?

House Construction Cost:

 

कई लोग बना बनाया घर रहना पसंद करते हैं. जिससे शहरों में अपार्टमेंट और सोसाइटी कल्चर को काफी बढ़ावा मिला हैं. लेकिन, इसके बाद भी एक बड़ी आबादी है जो जमीन खरीद कर घर बनाना पसंद करती है.  (Home Construction Cost:)

संयोग से अभी सरिया (Iron Rod), सीमेंट (Cement), रेत (Sand) और ईंट (Bricks) जैसे कंस्ट्रक्शन के सामानों (Construction Materials) के दाम कम चल रहे हैं. ऐसे में यह घर बनाने का सही समय हो सकता है. हालांकि बारिश के मौसम को कंस्ट्रक्शन के काम के लिए ठीक नहीं माना जाता, लेकिन अगर इससे पैसों की बचत हो जाए तो क्या ही बुरा है. इसके साथ ही अगर कुछ छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दिया जाए तो बिना क्वॉलिटी से समझौता किए घर बनाने में लाखों रुपये की बचत की जा सकती है.  (Home Construction Cost:)

इस स्ट्रक्चर पर बनवाएं सिंगल फ्लोर घर:  

सस्ता घर बनाने के कुछ टिप्स बड़े कारगर साबित होते हैं. जैसे मान लीजिए कि आपको मल्टीस्टोरी बिल्डिंग (Multystory Building) नहीं बनाना है तो एक साधारण बदलाव ही लाखों की बचत करा देगा. आमतौर पर घर बनाने के लिए लोग फ्रेम स्ट्रक्चर का इस्तेमाल करते हैं. अगर इसकी जगह पर लोड-बेअरिंग स्ट्रक्चर को अपनाया जाए तो एक झटके में बढ़िया बचत का रास्ता साफ हो जाता है.

दरअसल लोड-बेअरिंग स्ट्रक्चर में फ्रेम स्ट्रक्चर की तुलना में सरिया का कम इस्तेमाल होता है. इसके अलावा भी कुछ अन्य उपाय हैं, जैसे- नॉर्मल ईंट की जगह फ्लाई-ऐश ईंट (Fly Aish Bricks) का इस्तेमाल, लकड़ी के बजाए कंक्रीट का चौखट बनाना. (Home Construction Cost:)