Electric Car Launch : नए साल में पेश होगी ये 3 धाकड़ इलेक्ट्रिक कार,कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स...
Electric Car Launch: These 3 powerful electric cars will be launched in the new year, will get tremendous features at a low price... Electric Car Launch : नए साल में पेश होगी ये 3 धाकड़ इलेक्ट्रिक कार,कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स...




Upcoming Electric Car :
नया भारत डेस्क : आज हम आपको बता दें कि धीरे-धीरे भारत में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल का चलन बढ़ रहा है। अगर आप भी निकट भविष्य में इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। कई कार बनाने वाली कंपनियां ऑफिशियल तौर पर 2024 में अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की घोषणा की है। बता दें कि अभी भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री कुल बिक्री के 7 पर्सेंट से भी कम है। इस लिस्ट में टाटा मोटर्स से लेकर मारुति सुजुकी और किया जैसी बड़ी कंपनियां शामिल है। (Upcoming Electric Car)
Kia EV 9 कार के फीचर्स
दक्षिण कोरिया की ऑटो दिग्गज (auto giant) किया भारत में अपनी 3–लाइन इलेक्ट्रिक एसयूवी EV9 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। किया EV9 को एक बार फुल चार्ज करने पर ग्राहकों को 541 किलोमीटर का रेंज मिलेगा। EV9 दो वेरिएंट में उपलब्ध होंगे। पहला 150 kWh मोटर से लैस है दूसरा 160 kWh इलेक्ट्रिक मोटर से लैस होगी। किया का दावा है कि कार 15 मिनट चार्ज होने पर 239 किलोमीटर चलेगी। जबकि फुल चार्ज पर ग्राहकों को 541 किलोमीटर का रेंज मिलेगा। (Upcoming Electric Car)
Tata Harrier EV कार
भारतीय ऑटो दिग्गज टाटा मोटर्स (Indian auto giant Tata Motors) ने अपनी बेस्ट सेलिंग पॉपुलर टाटा हैरियर एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने का ऐलान किया है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो में टाटा हैरियर EV को अनवील किया गया था। टाटा हैरियर EV को कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस मोस्ट अवेटेड अपकमिंग कार को Gen 2 EV आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। (Upcoming Electric Car)
Tata Punch EV कार मॉडल
टाटा मोटर्स अगले साल टाटा पंच EV को लॉन्च कर सकती है। टाटा पंच EV में जिप्ट्रॉन टेक्नोलॉजी से लैस (Punch EV equipped with Ziptron technology) हो सकती है। दूसरी ओर टाटा पांच EV की बैट्री साइज टिगोर EV या नेक्सोन EV जैसे मॉडल में यूज की जाने वाली बैटरी के तरह हो सकती है। (Upcoming Electric Car)