Elbows And Knees Cleaning Tips : कोहनी-उंगलियों और घुटनों पर जम गया है कालापन, तो इसे दूर करने के लिए अपनाये ये टिप्स...
Elbows and Knees Cleaning Tips: If blackness has accumulated on the elbows, fingers and knees, then follow these tips to remove it... Elbows And Knees Cleaning Tips : कोहनी-उंगलियों और घुटनों पर जम गया है कालापन, तो इसे दूर करने के लिए अपनाये ये टिप्स...




Elbows And Knees Cleaning Tips :
नया भारत डेस्क : धूप की वजह से हुई टैनिंग को हटाने के लिए लोग कई नुस्खे और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, हालांकि कोहनी, घुटनें और हाथों की उंगलियों के बीच के कुछ ऐसे हिस्से होते हैं, जहां पर डेड स्किन जमा हो जाती है और इस वजह से इन जगहों की स्किन का रंग ज्यादा डार्क हो जाता है. अगर इस पर ध्यान न दिया जाए तो कोहनी, घुटनों आदि का कालापन काफी बढ़ जाता है, जिसे क्लीन करना मुश्किल हो जाता है. (Elbows And Knees Cleaning Tips)
जब हाफ स्लीव्स या फिर शॉर्ट ड्रेस पहनने की बारी आती है तो कोहनी, घुटनों का कालापन पूरे लुक पर पानी फेर सकता है और शर्मिंदा महसूस करवा सकता है. तो चलिए जान लेते हैं कोहनी और घुटनों व उंगलियों आदि की डार्क स्किन को निखारने के लिए कुछ नेचुरल रेमेडी. (Elbows And Knees Cleaning Tips)
आलू का करें इस्तेमाल
कोहनियों और घुटनों व हाथों का कालापन साफ करने के लिए आपकी रसोई में रखा आलू काम आ सकता है. सबसे पहले आलू को धोकर टुकड़ों में काट लें और इसे ग्राइंड करने के बाद जूस निकालें. अब इसमें नींबू का रस मिलाएं और प्रभावित जगहों पर लगाएं. हफ्ते में कम से कम 3 बार ये रेमेडी लगातार यूज करने से कुछ ही दिनों में स्किन की रंगत साफ होने लगेगी. (Elbows And Knees Cleaning Tips)
हल्दी का पैक बनाएं
खाने के रंग को अच्छा बनाने के अलावा हल्दी सेहत और स्किन दोनों के लिए फायदेमंद होती है. कोहनियों और घुटनों आदि पर ज्यादा कालापन हो तो हल्दी की पैक बनाकर लगा सकते हैं. दो चम्मच हल्दी लें और इसमें कच्चा दूध डालकर पेस्ट की तरह तैयार कर लें. इस पेस्ट को अप्लाई करने के बाद सूखने के लिए छोड़ दें और फिर सादा पानी से धोने के बाद नारियल तेल या कोई अच्छा मॉइश्चराइजर लगाएं. इस पैक को आप हफ्ते में 3 से 4 बार दोहरा सकती हैं. (Elbows And Knees Cleaning Tips)
नींबू से दूर होगा कोहनी और घुटनों का कालापन
नेचुरल ब्लीच की तरह काम करने वाला नींबू आपके कोहनी, घुटनों, उंगलियों आदि का कालापन दूर करने में काफी कारगर है. ये डेड स्किन, गंदगी को साफ करके स्किन टोन को साफ करने में सहायक है. कालापन हटाने के लिए नींबू को बीच से काट लें और इसमें शहद या चीनी लगाकर प्रभावित जगहों पर कुछ देर तक मसाज करें. इस रेमेडी को भी हफ्ते में तीन से चार बार यूज करने से काफी अच्छा रिजल्ट मिलता है. (Elbows And Knees Cleaning Tips)
बादाम का तेल लगाएं
अगर आपकी कोहनियों, हाथों और घुटनों में कालापन काफी बढ़ गया है तो बादाम तेल इस समस्या से छुटकारा दिला सकता है. इसके लिए रात को सोने से पहले बादाम तेल को डबल बॉयलर में गुनगुना करके प्रभावित जगहों पर लगाएं और मसाज करें. इसे रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. नियमित रूप से ये रेमेडी करने से आपको जल्दी ही अच्छा रिजल्ट दिखाई देता है. (Elbows And Knees Cleaning Tips)