Edible Oil Price: खाने के तेल में फ‍िर आई बड़ी ग‍िरावट, जान‍िए अ‍ब ग‍िरकर क्‍या हो गया रेट...

Edible Oil Price: There was a big fall in edible oil again, know what has happened now after falling... Edible Oil Price: खाने के तेल में फ‍िर आई बड़ी ग‍िरावट, जान‍िए अ‍ब ग‍िरकर क्‍या हो गया रेट...

Edible Oil Price: खाने के तेल में फ‍िर आई बड़ी ग‍िरावट, जान‍िए अ‍ब ग‍िरकर क्‍या हो गया रेट...
Edible Oil Price: खाने के तेल में फ‍िर आई बड़ी ग‍िरावट, जान‍िए अ‍ब ग‍िरकर क्‍या हो गया रेट...

Edible Oil Price :

 

नया भारत डेस्क : देश में बढ़ती महंगाई ने आम आदमी के लिए कई मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. मदर डेयरी ने ‘धारा’ ब्रांड के तहत बिकने वाले अपने खाद्य तेलों का अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) 10 रुपये प्रति लीटर घटा दिया है. वैश्विक स्तर पर खाद्य तेल कीमतों में आयी गिरावट के बीच कंपनी ने यह कदम उठाया है. मूल्य कटौती तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. (Edible Oil Price) 

नये एमआरपी के साथ धारा तेल अगले सप्ताह बाजार में उपलब्ध होने की उम्मीद है. खाद्य मंत्रालय ने खाद्य तेल उद्योग निकाय सॉल्वेंट एक्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) को खाना पकाने के काम आने वाले तेल के दाम घटाने का निर्देश दिया था.

बता दें कि दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्र में दुग्ध उत्पादों की प्रमुख सप्लायर्स मदर डेयरी धारा ब्रांड के तहत खाद्य तेल की भी बिक्री करती है. उसने कहा कि धारा ब्रांड के तेल की कीमतों में कटौती वैश्विक बाजार में खाद्य तेल की कीमतों में आई गिरावट को देखते हुए की गई है. (Edible Oil Price) 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खाद्य तेलों के दाम में गिरावट

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘धारा खाद्य तेल के सभी संस्करणों के अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) में 10 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की जा रही है. यह कदम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खाद्य तेलों के दाम गिरने और घरेलू स्तर पर सरसों जैसी तिलहन फसलों की उपलब्धता में सुधार को देखते हुए उठाया गया है. धारा ब्रांड के खाद्य तेल नई एमआरपी के साथ अगले सप्ताह तक खुले बाजार में मिलने लगेंगे.’’ (Edible Oil Price) 

धारा सरसों तेल की एमआरपी 158 रुपये प्रति लीटर होगी

दाम में कटौती के बाद धारा का रिफाइंड वेजिटेबल ऑयल अब 200 रुपये प्रति लीटर के भाव पर आ गया है. इसी तरह धारा कच्ची घानी सरसों तेल की एमआरपी 160 रुपये प्रति लीटर और धारा सरसों तेल की एमआरपी 158 रुपये प्रति लीटर होगी. (Edible Oil Price)