Earthquake in Delhi : तेज भूकंप से कांपी धरती, दहशत में लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकले...जानें रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता.....

Earthquake in Delhi देश की राजधानी दिल्ली में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

Earthquake in Delhi : तेज भूकंप से कांपी धरती, दहशत में लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकले...जानें रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता.....
Earthquake in Delhi : तेज भूकंप से कांपी धरती, दहशत में लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकले...जानें रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता.....

Earthquake in Delhi: Earthquake trembled due to strong earthquake

नया भारत डेस्क : देश की राजधानी दिल्ली में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अब से कुछ ही देर पहले दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद लोग घरों और दफ्तरों के बाहर भागे। दिल्ली, गाजियाबाद सहित कई क्षेत्रों के लोगों ने ये झटके महसूस किए हैं। एक हफ्ते में यह दूसरी बार भूकंप आया है। करीब 54 सेकंड यानी लगभग एक मिनट तक ये झटके महसूस किए गए जिसके बाद दहशत में लोग घर और दफ्तरों से बाहर निकले।(Earthquake in Delhi: Earthquake trembled due to strong earthquake)

 

जानकारी के मुताबिक, आज दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड में भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.4 मापी गई है. भूकंप के ये झटका रात को सात बजकर 57 मिनट पर आए थे. भूकंप का सेंटर नेपाल में बताया गया है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में इससे पहले छह नवंबर को रात 1:57 पर काफी तेज भूकंप के झटके लगे थे. तब भी भूकंप का केंद्र नेपाल में था. वहां इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी. तब भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई थी.(Earthquake in Delhi: Earthquake trembled due to strong earthquake)

 

जानकारी के मुताबिक नेपाल में मंगलवार देर रात 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था।इसके झटके दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के 5 राज्यों में महसूस किए गए थे। लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, नेपाल में भूकंप 9 नवंबर रात 1 बजकर 57 मिनट पर आया। इसका केंद्र नेपाल के ही मनिपुर में जमीन से 10 किमी नीचे था। यहां दोती जिले में घर गिरने से 6 लोगों की जान चली गई थी।(Earthquake in Delhi: Earthquake trembled due to strong earthquake)