ब्रेकिंग - SECL में अधिकारियों के लिए ड्रेस कोड लागू, कम्पनी के निदेशक मण्डल की बैठक में लिया गया निर्णय
Dress code applicable for officers in SECL
ब्रेकिंग - एसईसीएल में अधिकारियों के लिए ड्रेस कोड लागू*. कम्पनी के निदेशक मण्डल की बैठक में लिया गया निर्णय ।
कम्पनी के अधिकारी, किसी औपचारिक बैठक में कम्पनी का प्रतिनिधित्व करते हुए/ समारोह / कॉन्फ़्रेन्स /वर्क-शॉप /वीआईपी विज़िट आदि के दौरान आवश्यक रूप से ड्रेस कोड में उपस्थित होंगे । (All executives while representing the company at any formal business meetings/ summit/ eventf conference/ workshop/ vlp visits, shall mandatorily follow the Dress code with 'sky Blue' colour for shirt of male executives & Kurti/shirt/saree of female executives.)
