डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जिले के सहकारी शक्कर कारखाना के शेयरधारी गन्ना उत्पादक किसानों को 50 किलो शक्कर देने के दिए निर्देश।




कवर्धा/उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कबीरधाम जिले के गन्ना उत्पादक किसानों से किए वादा को पूरा करते हुए उस दिशा में अपना कदम बढ़ा दिया है। उन्होंने जिले के सहकारी शक्कर कारखाना के शेयरधारी गन्ना उत्पादक किसानों को 50 किलो शक्कर देने सहकारी शक्कर कारखाना के एमडी को निर्देशित किया। आपको बतला दे की पूर्व में बघेल कांग्रेस सरकार के शासनकाल में 50 किलो शक्कर शेर धारी किसानों को पूर्व भाजपा की शासनकाल में दिया जाता था जिसे कांग्रेस ने सत्ता में आते ही बंद कर दिया गया था 5 वर्ष कांग्रेस के शासनकाल में किसान को शक्कर नहीं दिया गया था जिसका विरोध करते हुए किसानों ने कांग्रेस सरकार के इस निर्णय के विरुद्ध आंदोलन भी किया था बघेल सरकार ने किसान की ना सुनी व उन्हें शक्कर नहीं दिया गया जिस पर अब भाजपा सरकार ने विराम लगा दिया है इस विषय पर डिप्टी सीएम ने कहा कि शक्कर वितरण करने के कोई विभागीय दिक्कत आ रही है तो शीघ्रता से राज्य सहकारिता विभाग को मार्गदर्शन पत्र भेजे और उसकी कापी मुझे उपलब्ध कराए ताकि शासन स्तर पर इसका ठोस निराकरण करते हुए गन्ना उत्पादक किसानों के हित मे एक अच्छा काम हो सके।