दोरनापाल शबरी नदी में नहाने के दौरान बहा एक व्यक्ति..36 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं मिली अबतक कोई जानकारी...गोताखोरों का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी...




दोरनापाल- दोरनापाल नगर पंचायत के पुरानी बस्ती निवासी 42 वर्षीय वेट्टी सुब्बा गुरूवार की सुबह तक़रीबन 9 बजे अपने घर से नहाने के लिए निकला था शबरी नदी में आम दिनों की तरह सुब्बा नहाने उतरा कुछ देर बाद अचानक सुब्बा पानी के तेज बहाव में बहता हुआ बचाने की आवाज़ लगाते देखा गया इस दौरान नदी के पास मौजूद कई लोगों ने उक्त व्यक्ति को बहते हुए भी देखा कुछ देर बाद सुब्बा के नदी में बहने की खबर घर एवं मोहल्ले के लोगों तक पहुँची
तो लोगों ने मामले की जानकारी दोरनापाल पुलिस थाने समेत प्रशासनिक अधिकारियों को दी जिसके बाद कोन्टा एसडीएम बन सिंह नेताम के निर्देश पर पुरी तैयारियों के साथ गोताखोरों के एक दल को दोरनापाल भेजा गया जहां दो दिनों से गोताखोरों का दल स्थानीय लोगों के साथ मिल कर सर्च ऑपरेशन कर रहा है शुक्रवार की साम तक गोताखोरों का सर्च ऑपरेशन जारी था वहीं पानी की रफ़्तार में बहे लापता व्यक्ति की कोई खबर नहीं मिल पाई है
जबकी जानकारी मिलते तक गोताखोरों का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा वहीं स्थानीय लोगों ने दावा किया है की जिस तेज़ी से सुब्बा पानी के बीच बहता जा रहा था उससे उसके पानी में डूब जाने की अधिक सम्भावना है जबकी 36 घंटे बीत जाने के बाद भी उक्त व्यक्ति की कोई भी जानकारी नहीं मिली है