क्या आप भी फोन कवर में नोट रखते हैं ? तो हो जाइए सावधान ! हो सकती है ये बड़ी दुर्घटना, जा सकती है आपकी जान....

अगर आप भी फोन कवर के पीछे पैसे रखते हैं, तो तुरंत बंद कर दें, वरना ये आदत आपकी मौत की वजह बन सकती है. जी, हां फोन कवर में पैसे रखने से फोन में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है.

क्या आप भी फोन कवर में नोट रखते हैं ? तो हो जाइए सावधान !  हो सकती है ये बड़ी दुर्घटना, जा सकती है आपकी जान....
क्या आप भी फोन कवर में नोट रखते हैं ? तो हो जाइए सावधान ! हो सकती है ये बड़ी दुर्घटना, जा सकती है आपकी जान....

नया भारत डेस्क न्यूज़। भारतीय काफी जुगाडू होते हैं. वे अपने पैसों को ऐसी जगह रखते हैं जिस पर आसानी से नजर ना पड़े या वे रख कर भूल जाते है ताकि जरूरत पड़ने पर उन पैसों को खर्च कर सके. ऐसा ही एक जुगाड़ है फोन कवर के पीछे पैसे रखने वाला। अगर आप भी फोन कवर के पीछे पैसे रखते हैं, तो तुरंत बंद कर दें, वरना ये आदत आपकी मौत की वजह बन सकती है. जी, हां फोन कवर में पैसे रखने से फोन में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है.


फोन जब आप ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आपने ध्यान दिया होगा कि वह गर्म हो जाता है. जैसे ही फोन गर्म होता है फोन का बैक साइड जलने लगता है. ऐसे में अगर आपने अपने फोन कवर के पीछे नोट रखा है तो फोन का हीट रिलीज़ नहीं हो पाता और इसकी वजह से वो ब्लास्ट हो सकता है. यही वजह है कि एक्सपर्ट्स कहते हैं कि फोन में ज्यादा टाइट कवर नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि इसकी वजह से भी फोन ब्लास्ट हो सकता है.


जब फोन लगातार इस्तेमाल किया जाता है या फिर चार्जिंग पर लगा होता है उस समय हीटिंग समस्या बढ़ जाती है. कवर के पीछे नोट रखे होने की वजह से इसे ठंडा होने पर भी काफी समय लगता है. और यही वजह से ही हमारा फोन ओवरहीट होने की वजह से ब्लास्ट कर जाता है.

स्मार्टफोन के बैक कवर पर रखे नोट सिर्फ हीटिंग का ही कारण नहीं बनते बल्कि इसकी वजह से कई बार फोन में नेटवर्क की समस्या भी आन लगती है. दरअसल ज्यादा तर स्मार्टफोन के बैक पैनल पर नेटवर्क के लिए एंडिया दिया जाता है और नोट रखे होने के वजह से फोन पर प्रॉपर नेटवर्क नहीं आ पाता.