CG - ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ गणेश महोत्सव शुरू...

CG - ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ गणेश महोत्सव शुरू...
CG - ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ गणेश महोत्सव शुरू...

ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ गणेश महोत्सव शुरू 


फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत केरागांव के पातरीपारा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा समिति पातरीपारा में जगह-जगह पंडालों में गणेश स्थापित किया गया तीन पाराओ में पातरीपारा, बड़े पारा, स्कुल पारा में रखा गया है जिसकी तैयारी जोर-शोर के साथ एक सप्ताह पहले से इसकी तैयारी चलती रही रात भर भजन कीर्तन का दोर चलता है और तत्पश्चात जानकारी के अनुसार ग्राम के युवा पुजारी रामलाल का कहना है कि हर साल गणेश चतुर्थी पंडालों में 11 दिन रखा जाता है पर इस बार 3 दिनों तक गणेश स्थापित किया जाएगा क्योंकि गणेश चतुर्थी के तीन दिन बाद नवाखाई मनाया जाता है और तीसरे दिन युवा समिति पातरीपारा के द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया है।

युवा एवं बच्चे जगह जगह नजर आए जिसमें  सदस्य गण महेश मरकाम मंदिराम मरकाम, छबिलाल नेताम,माधव मरकाम, परदेशी नेताम, कमलेश यादव, पवन कुमार, हरि , गोर्वधन, राकेश, संतोष, केशनाथ एवं शिवराज, शिवलाल, संतोष, हरिशंकर, यसवंत एवं ग्रामीण युवाओं एवं ग्राम के सियानगण युवा संगठन के सदस्य मौजूद रहे।