Diwali Business Ideas: दिवाली पर करे ये बिजनेस कमाई होगी लाखों में....सबसे पहले शुरूआत करे बस 1 लाख रुपए से और हर महीने कमाएं इतने हजार का मुनाफ़ा...

Diwali Business Ideas: Do this business on Diwali, you will earn in lakhs....First of all start with just 1 lakh rupees and earn every month profit of so many thousand... Diwali Business Ideas: दिवाली पर करे ये बिजनेस कमाई होगी लाखों में....सबसे पहले शुरूआत करे बस 1 लाख रुपए से और हर महीने कमाएं इतने हजार का मुनाफ़ा...

Diwali Business Ideas: दिवाली पर करे ये बिजनेस कमाई होगी लाखों में....सबसे  पहले शुरूआत करे बस 1 लाख रुपए से और हर महीने कमाएं इतने हजार का मुनाफ़ा...
Diwali Business Ideas: दिवाली पर करे ये बिजनेस कमाई होगी लाखों में....सबसे पहले शुरूआत करे बस 1 लाख रुपए से और हर महीने कमाएं इतने हजार का मुनाफ़ा...

Diwali Business Ideas :

 

नया भारत डेस्क : देश में त्योहारों की धूम मचने वाली है. आने वाले कुछ दिनों में एक के बाद एक त्योहार आएगा. इस दौरान लोगों की डिमांड भी काफी बदल जाती हैं. आज के समय में ऐसे कई लोग हैं, जो नौकरी छोड़कर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस त्‍योहारी सीजन में कोई बिजनेस स्‍टार्ट करना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि दशहरे और दिवाली के समय में आपको कौन से बिजनेस करना चाहिए. जिससे आपको तगड़ी कमाई हो सकती है. (Diwali Business Ideas)

छोटे व्‍यापारियों के लिए ये मुनाफे का बिजनेस है. अगर आपको पटाखे बेचने का लाइसेंस नहीं मिलता है तो भी आप 100 किलोग्राम तक के पटाखे की बिक्री बिना लाइसेंस के कर सकते हैं. पटाखों का बिजनेस 10 हजार रुपए से शुरू किया जा सकता है. वैसे कपड़े का बिजनेस शुरू करने में थोड़ी देर हो चुकी है, लेकिन फिर भी आप अगर इस अभी भी स्‍टार्ट करते हैं तो दिवाली में अच्‍छा मुनाफा कमा सकते हैं. इस बिजनेस में ये भी फायदा है कि आप कम निवेश पर इसे शुरू कर सकते हैं. (Diwali Business Ideas)

त्‍योहारी मौसम में रंगोली की डिमांड बहुत ज्‍यादा होती है. ऐसे में अगर आप भी इस व्‍यापार को शुरू करना चाहते हैं तो ये समय बहुत ही सही होगा. इसका छोटा सा प्‍लांट लगाकर आप लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं. दिनोंदिन जैसे-जैसे लोगों की इनकम बढ़ रही है, लोग अपना खर्च भी बढ़ा रहे हैं. इस अगर आप लाइट्स का बिजनेस करते हैं तो आपको अच्‍छी कमाई हो सकती है क्‍योंकि अभी भी दिवाली आने में समय बहुत है.  (Diwali Business Ideas)

अगर आप होलसेल में लाइट्स खरीद कर अपने शहर में बेचेंगे तो आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं. त्‍योहार के समय में हर कोई व्यक्ति अपने घर की रंगाई-पुताई कराता है. ऐसे में अगर आप इस लोगों को कम भाव पर ये सब उपलब्‍ध करा देते हैं तो आप कस्‍टमर को अपनी तरफ खींच सकते हैं. (Diwali Business Ideas)