Devi chitralekha in Durg : देवी चित्रलेखा जी का संगीतमय श्रीमद भागवत कथा 2 फ़रवरी से दुर्ग में,तैयारी में जुटे आयोजक...

Devi chitralekha in Durg: Musical Shrimad Bhagwat Katha of Devi Chitralekha ji in Durg from February 2

Devi chitralekha in Durg : देवी चित्रलेखा जी का संगीतमय श्रीमद भागवत कथा 2 फ़रवरी से दुर्ग में,तैयारी में जुटे आयोजक...
Devi chitralekha in Durg : देवी चित्रलेखा जी का संगीतमय श्रीमद भागवत कथा 2 फ़रवरी से दुर्ग में,तैयारी में जुटे आयोजक...

Devi chitralekha in Durg: Musical Shrimad Bhagwat Katha of Devi Chitralekha ji in Durg from February 2

दुर्ग डेस्क: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 2 फ़रवरी से  भागवताचार्य देवी चित्रलेखा जी के प्रवचन का आयोजन गिरधारी शर्मा जवाहर नगर दुर्ग व सुरेश अग्रवाल के द्वारा किया जा रहा है. यह आयोजन पुरानी गंज मंडी दुर्ग में आयोजित किया गया है. जिसमें छत्तीसगढ़ के साथ दूसरे राज्य के लोग भी पहुंचेंगे.

देवी चित्रलेखा जी का यह आयोजन शाम 4 बजे से रात्रि लगभग 7  बजे तक होगा. जिसमें भगवान के बालस्वरूप से लेकर कृष्ण लीलाओं का प्रवचन देवी चित्रलेखा जी ( Devi chitralekha program helds on Durg ) देंगी. इन कुछ घंटों के दौरान भागवत का सार रूप में अपना प्रवचन देने देवी चित्रलेखा जी दुर्ग आएंगी. इस आयोजन के उद्देश्य के पीछे गिरधारी शर्मा व सुरेश अग्रवाल का मानना है कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने से सनातन संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा.

आयोजक गिरधारी शर्मा में बताया कि "यह आयोजन  दुर्ग में 2 फ़रवरी से 8 फ़रवरी तक पुरानी गंज मंडी दुर्ग में कराया जा रहा है. जिसमें भगवताचार्य देवी चित्रलेखा जी शिरकत करेंगी. सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के आयोजन को जरूरी बताया.

अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पूज्या देवी चित्रलेखा के सात दिवसीय कार्यक्रम का 2 फ़रवरी को भव्य आगाज होगा। पूज्या देवी चित्रलेखा जी दुर्ग शहर के बीचों बीच पुरानी गंज मंडी  में आगामी 2 से 8 फ़रवरी तक श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करेगी। श्रीमद्भागवत कथा के माध्यम से भक्ति की बयार नजर आएगी। पूज्या देवी चित्रलेखा के सात दिवसीय अमृत रूपी श्रीमद् भागवत कथा एवं नाट्य प्रस्तुति के लिए स्थानीय गंज मंडी को सजाने की भव्य  तैयारी की जा रही है।

इस ऐतिहासिक आयोजन को स्मरणीय बनाने के लिए काफ़ी बड़ा पंडाल लगाया जायेगा। जिसमें एक साथ  हज़ारों लोग बैठकर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर सकेंगे। महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के बैठने एवं अन्य सुविधाओं का बेहतर व्यवस्था की जा रही है। भक्तों को किसी प्रकार का कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए तैयारी की जा रही है। इसके साथ गंजमंडी  परिसर में पेयजल, शौचालय और विशेष साउंड सिस्टम भी लगाए जाएँगे।