DA Hike : कर्मचारियों के लिए Good News, DA पर आया बड़ा अपडेट, अब खाते में आएंगे इतने लाख रुपए

DA hike good news for central employees केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. बात महंगाई भत्ते से जुड़ी है. इसलिए जरूरी है कि ध्यान दें. महंगाई भत्ते अब अगले साल बढ़ेगा.

DA Hike : कर्मचारियों के लिए Good News, DA पर आया बड़ा अपडेट, अब खाते में आएंगे इतने लाख रुपए
DA Hike : कर्मचारियों के लिए Good News, DA पर आया बड़ा अपडेट, अब खाते में आएंगे इतने लाख रुपए

DA hike good news for central employees

नया भारत डेस्क : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. बात महंगाई भत्ते से जुड़ी है. इसलिए जरूरी है कि ध्यान दें. महंगाई भत्ते अब अगले साल बढ़ेगा. लेकिन, इसे कैलकुलेट कैसे किया जाए ये जानना जरूरी है. क्योंकि, नए साल में 7th pay commission के तहत महंगाई भत्ता (Dearness allowance) का कैलकुलेशन नए फॉर्मूले से होगा.(DA hike)

 

बढ़कर 41% होगा महंगाई भत्ता (DA)

जनवरी 2023 के महंगाई भत्ते (Dearness allowance news) का ऐलान जनवरी में हो जाएगा। इसे कैबिनेट से मंजूरी मार्च में मिलने की उम्मीद है। अभी तक आए इंडस्ट्रियल वर्कर्स की महंगाई के आंकड़ों से साफ है कि 3% का इजाफा होगा। इससे पहले जुलाई 2022 के महंगाई भत्ते का ऐलान किया गया था, जिसमें 4 फीसदी का इजाफा हुआ था। बढ़ती महंगाई के चलते कर्मचारियों को भी इससे निपटने के लिए ज्यादा महंगाई भत्ते का तोहफा मिला था। उनका डीए बढ़कर 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो गया था।(DA hike)

क्या होता है महंगाई भत्ता (DA)?

महंगाई भत्ता (Dearness allowance) सरकारी कर्मचारियों को उनके रहने-खाने के लिए दिया जाता है। महंगाई बढ़ने के बाद भी कर्मचारी के रहन-सहन के स्तर में कोई फर्क न पड़े इसलिए इसे शुरुआ किया गया। ये पैसा सरकारी कर्मचारियों, पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मिलता है। इंडिया में मुंबई से 1972 में सबसे पहले महंगाई भत्ते (DA) की शुरुआत हुई थी। इसके बाद केंद्र सरकार सभी सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिया जाने लगा।(DA hike)

 

3 फीसदी बढ़ने से कितनी बढ़ेगी सैलरी?

7th Pay Commission के पे-मैट्रिक्स के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-3 पर बेसिक सैलरी रेंज 18,000 रुपए से लेकर 56,900 रुपए तक है। अगर जनवरी में 3% महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ता है तो कुल DA 41 फीसदी पहुंच जाएगा।(DA hike)

41% DA पर कैलकुलेशन-

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
2. अनुमानित महंगाई भत्ता (41%) 7,380 रुपए/महीने
3. नया महंगाई भत्ता (38%) 6,840 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7380 – 6,840 = 540 रुपए/महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा 540 X 12 = 6,480 रुपए

मतलब बता दें 18000 रुपए बेसिक सैलरी लेने वाले हर कर्मचारियों की सैलरी में 540 रुपए बढ़ेंगे। सालाना आधार पर ये 6480 रुपए होगा।(DA hike)

अधिकतम सैलरी ब्रैकेट पर देखें तो क्या कितना बढ़ेगा पैसा?

41% DA पर कैलकुलेशन-

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपए
2. अनुमानित महंगाई भत्ता (41%) 23,329 रुपए/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (38%) 21,622 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 23,329 – 21,622 = 1,707 रुपए/महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा 1,707 X 12 = 20,484 रुपए

जानकारी के लिए बता दें लेवल-3 के अधिकतम बेसिक सैलरी ब्रैकेट में आने वाले कर्मचारियों की सैलरी में हर महीने 1707 रुपए बढ़ेंगे। सालाना आधार 20,484 रुपए का इजाफा होगा।(DA hike)