रोडवेज बस सेवा चालू करवाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

रोडवेज बस सेवा चालू करवाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा/आसींद। उपखंड कार्यालय परिसर पर सोमवार प्रातः रोडवेज बस सेवा चालू करने की मांग को लेकर भाजपा नगर मंडल द्वारा विधायक जब्बर सिंह सांखला एवं नगर अध्यक्ष सत्यनारायण छिपा के नेतृत्व में बदनौर आसींद बी के सरेरी मोड़ का निंबाहेड़ा कार्यकर्ताओं ने परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के नाम उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि ब्यावर बदनोर आसींद भीलवाड़ा एनएच 158 डी मार्ग पर रोडवेज बसों का संचालन किया जाए ताकि महिलाओं दिव्यांगों विद्यार्थियों युवाओं को इसका फायदा मिले निजी बस मालिक मनमाना पैसा वसूलते हैं, अभद्रता करते हैं, जिससे आमजन परेशान है इस मौके पूर्व पर उप जिला प्रमुख रामचंद्र सेन, नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू, पार्षद  महिला मोर्चा अध्यक्ष कांता देवी, किरण सिंह चुंडावत, सत्यनारायण टेलर, देवी सिंह सांचौरा सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।