महात्मा गांधी चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड में सरकारी आदेशों की अवहेलना

महात्मा गांधी चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड में सरकारी आदेशों की अवहेलना

भीलवाड़ा। जिले के सबसे बड़े ए श्रेणी महात्मा गांधी चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड में सरकारी आदेशों की अवेहलना की गई, जहाँ बिना मास्क के आमजन को एक हज़ार रुपए का चालान भरना पड़ा रहा है तो वहीं सरकारी कर्मचारी ही सरकार के आदेश को ताक पर रखकर बिना मास्क के वार्ड परिसर में नज़र आए। शहर सहित देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण बुरी तरह से फ़ैला हुआ है, पिछले कुछ समय से हालात बेहद भयावह थे। पिछले दिनों संक्रमण के कई मामले सामने आए है, अब-तक सैकड़ों लोगों की मौतें हो चुकी हैं। कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क ही एक बड़ा रास्ता है, विशेषज्ञों द्वारा एक ही नहीं बल्कि दो मास्क लगाने को कहा जा रहा है, लेकिन भीलवाड़ा जिले के सबसे बड़े महात्मा गांधी अस्पताल में स्थित आईसीयू (ICU) वार्ड में तैनात कर्मचारियों ने ही ऐसा किया कि होश उड़ गए, बिना मास्क लगाए आईसीयू वार्ड में नजर आए, इसका वीडियो हमारे सवांददाता के पास मौजूद है।  राज्य सरकार द्वारा आमजन को संक्रमण से बचने के लिए घरों में रहने और बिना मास्क के नहीं घूमने की सलाह दी जा रही है। अब देखना यह होगा कि क्या इनपर कोई कार्यवाही होती है या ???