वार्ड संख्या 42 में गौ माता की हुई मौत




भीलवाड़ा। शहर के वार्ड संख्या 42 में स्थित भोपालपुरा में एक गौमाता की अचानक गिरने से हुई मौत की सूचना हितेश सोनी ने गौभक्त किशोर लखवानी को दी। गौभक्त किशोर लखवानी मौके पर पहुँचे व नगर परिषद की मृत गौ वाहन को सूचना दे कर बुलाया व गौमाता को गाड़ी में डलवाया। मोहन लालवानी व नगर परिषद के ठेकेदार व स्थानीय लोगो ने मृत गौ माता को वाहन में चढ़वाया।