स्पा सेंटर में SEX रैकेट का भंडाफोड़: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देहव्यापार…. बेसमेंट में रखी गईं थी कई राज्यों की 9 लड़कियां.... प्रबंधक समेत 11 गिरफ्तार.... छापे से सेंटर में हड़कंप.... 2 संचालिकाएं फरार......

स्पा सेंटर में SEX रैकेट का भंडाफोड़: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देहव्यापार…. बेसमेंट में रखी गईं थी कई राज्यों की 9 लड़कियां.... प्रबंधक समेत 11 गिरफ्तार.... छापे से सेंटर में हड़कंप.... 2 संचालिकाएं फरार......

डेस्क। नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में पुलिस व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने देह व्यापार में शीशमहल स्थित जंगल लग्जरी स्पा सेंटर को सील कर दिया है। हल्द्वानी में हाइडिल गेट स्थित स्पा सेंटर में सोमवार की शाम पुलिस ने छापा मारकर बड़े देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने एक युवक को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। सेंटर से पुलिस ने गैर राज्यों से लाई गईं नौ लड़कियों, एक ग्राहक और प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया। छापे की भनक मिलते ही दोनों संचालिकाएं फरार हो गई। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं।


जंगल लग्जरी स्पा सेंटर में छापेमारी की गई। यहां एक युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने बताया छापेमारी के दौरान लड़कियां स्पा सेंटर के अंदर बेसमेंट के छोटे से हिस्से में जकड़ी मिलीं। स्पा सेंटर के मैनेजर तपस समेत एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया गया है। स्पा सेंटर की फरार संचालिकाओं को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। स्पा सेंटर में मिली लड़कियों को वन स्टाप सेंटर भेजा गया है, वहां से काउंसिलिंग कर घर भेजा जाएगा। कार्रवाई करने वाली टीम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी इंस्पेक्टर ललिता पांडेय, नायब तहसलीदार हरीश चन्द्र मौजूद रहे। 

अचानक हुए छापे से सेंटर में हड़कंप मच गया। पकड़ा गया युवक आशीष उनियाल काठगोदाम क्षेत्र में रहता है लेकिन मूलरूप से न्यू टिहरी का रहने वाला है। आशीष एक निजी कंपनी में काम करता है। पुलिस ने सेंटर प्रबंधक पश्चिम बंगाल के वरुणपारा वारूईपुरा नदिया निवासी प्रबंधक को भी गिरफ्तार किया है। काठगोदाम पुलिस ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी की तहरीर पर धारा 3,4,5,6,8 इंमोरल ट्रैफिकिंग एक्ट 1942 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस दिल्ली की रहने वाली संचालिका सुमन और स्वाति वर्मा की तलाश कर रही है।

शहर में एक दर्जन से अधिक स्पा सेंटर संचालित हैं। इन स्पा सेंटरों पर स्थानीय लोग कई दिनों से आरोप लगा रहे थे। लेकिन हर बार किसी न किसी तरह से ये बच जा रहे थे। अधिकतर स्पा सेंटरों के मालिक दिल्ली में बैठते हैं। यहां लोकल का स्टाफ रखकर बाहरी राज्यों से लड़कियों को लाकर काम कराते हैं। पूर्व में भी छापेमारी के दौरान स्पा सेंटरों में लड़कियों का सत्यापन नहीं मिला था।