एक ही परिवार के 5 की मौत: तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर.... भीषण हादसे में दो भाईयों और पत्नियों के साथ बेटी की भी दर्दनाक मौत.... बच्ची समेत 3 घायल.....

एक ही परिवार के 5 की मौत: तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर.... भीषण हादसे में दो भाईयों और पत्नियों के साथ बेटी की भी दर्दनाक मौत.... बच्ची समेत 3 घायल.....

डेस्क। राजस्थान में नागौर के कुचामन सिटी इलाके में एक कार और ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक युवती को जयपुर रेफर किया गया है। इस हादसे पर सीएम अशोक गहलोत ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि नागौर के कुचामन सिटी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस बेहद कठिन समय में सम्बल दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है।

 

 

 

भीषण सड़क दुर्घटना नागौर के कुचामन सिटी शहर के मेगा हाईवे राणासर के पास हुई। जहां तेज रफ्तार में आ रही एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। प्राथमिक जानकारी के अनुसार सभी लोग चूरू के राजलदेसर गांव के रहने वाले थे और यह सभी अजमेर की ओर जा रहे थे तभी राणासर गांव के पास यह हादसा हो गया। राजलदेसर से अजमेर की ओर जा रही कार को सामने से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी जिसके चलते कार में सवार तीन महिला और दो पुरुषों की मौत हो गई।

 

 

दुर्घटना में इस्माइल पुत्र नाथू खान छीपा, मोहमद हुसैन पुत्र नाथू खान, जरीना पत्नी इस्माइल, नसीम पत्नी मोहम्मद हुसैन, नाजमीन पुत्री मोहम्मद हुसैन की मौत हो गई। वहीँ राजलदेसर निवासी मुस्कान ( 19 ) पुत्री इस्माइल छीपा, तमन्ना ( 17 ) पुत्री इस्माइल छीपा, आशा ( 6 ) पुत्री मोहम्मद छीपा गंभीर घायल हुए हैं। मृतक एक ही परिवार के राजलदेसर गांव के निवासी बताए गए हैं। घायलों को कुचामन के राजकीय चिकित्सालय लाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।