DA Hike Latest Updates : केंद्र सरकार ने दिया DA Hike का तोहफा! कर्मचारियों की सैलरी में होगी 40,005 रुपये की बढ़ोतरी, देखें पूरी डिटेल...
DA Hike Latest Updates: Central Government gave the gift of DA Hike! There will be an increase of Rs 40,005 in the salary of the employees, see full details... DA Hike Latest Updates : केंद्र सरकार ने दिया DA Hike का तोहफा! कर्मचारियों की सैलरी में होगी 40,005 रुपये की बढ़ोतरी, देखें पूरी डिटेल...




DA Hike Latest Updates:
नया भारत डेस्क : केंद्र सरकार की ओर से महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया गया है. इस फैसले से सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज (CPSEs) के बोर्ड लेवल एक्जीक्यूटिव्स और सुपरवाइजर्स को लाभ मिलेगा। यह वृद्धि 1 जुलाई 2023 से प्रभावी होगी. नोटिफिकेशन के मुताबिक डीए के नए बढ़े हुए रेट्स CPSE के उन एक्जीक्यूटिव पर लागू होंगे कि बोर्ड लेवल की पोस्ट पर हैं. बोर्ड लेवल की पोस्ट से नीचे और नॉन यूनिनाइज्ड सुपरवाइजर्स के लिए भी आईडीए पैटर्न को 1992 के पे स्केल से बढ़ाया गया है और इसमें बदलाव किया गया है. (DA Hike Latest Updates)
यहां आप इसके बारे में जान सकते हैं- ये संशोधित रेट्स 1 जुलाई 2023 से लागू हो जाएंगे. 3500 रुपये प्रति महीने की बेसिक पे पर डीए रेट 701.9 फीसदी का कर दिया गया है जिसको मिनिमम 15,428 रुपये पर तय किया गया है. 3500 रुपये से ज्यादा और 6500 रुपये तक की बेसिक पे पर डीए रेट्स 526.4 फीसदी के तय किए गए हैं जो कि कम से कम 24,567 रुपये का होगा. (DA Hike Latest Updates)
वहीं 6500 रुपये से ज्यादा और 9500 रुपये तक की बेसिक पे पर 421.1 फीसदी का डीए रेट लागू हो गया है जो कि कम से कम 34,216 रुपये तक माना जाएगा. 9500 रुपये से ज्यादा की बेसिक पे पर 351.0 फीसदी का महंगाई भत्ता लागू होगा जो कि मिनिमम 40,005 रुपये तक होगा. सरकार के सभी एडमिनिस्ट्रेटिव डिपार्टमेंट और मंत्रालयों को इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि सभी CPSEs के अधिकारियों के लिए इसको लागू कर दिया जाएगा. इस नोटिफिकेशन के तहत सभी CPSEs के एडमिनिस्ट्रेटिव कंट्रोल के लिए ये नियम लागू होगा. (DA Hike Latest Updates)
ध्यान रखने वाली बात ये है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारें अपने एंप्लाइज और पेंशनर्स का डीए समय-समय पर बढ़ाती रहती हैं जिससे वो बढ़ती हुई महंगाई का मुकाबला कर सकें. सरकार अपने कर्मचारियों के जीवनयापन की लागत बढ़ने के साथ-साथ इनके महंगाई भत्ते में भी इजाफा करती रहती है. (DA Hike Latest Updates)