Cumin Powder For Weight Loss: परफेक्ट बॉडी शेप पाने के लिए ऐसे इस्तेमाल करें जीरा पाउडर, मात्र 15 दिनों में तेजी से घटेगा वजन, एक बार जरुर अपनाये ये घरेलु उपाय...
Cumin Powder For Weight Loss: To get perfect body shape, use cumin powder in this way, weight will decrease rapidly in just 15 days, definitely adopt this home remedy once... Cumin Powder For Weight Loss: परफेक्ट बॉडी शेप पाने के लिए ऐसे इस्तेमाल करें जीरा पाउडर, मात्र 15 दिनों में तेजी से घटेगा वजन, एक बार जरुर अपनाये ये घरेलु उपाय...




How To Take Cumin Powder For Weight Loss:
नया भारत डेस्क : जीरा सिर्फ खाने का ही स्वाद नहीं बढ़ाता बल्कि यह सेहत के लिए भी काफी लाभदायक है। जीरा एक ऐसा मसाला है जिसका इस्तेमाल लगभग हर दिन हर घर में तड़के लिए किया जाता है. जीरा को पोषक तत्वों से भरपूर माना जाता है. आपको बता दें कि जीरा को डाइट में शामिल कर शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. क्योंकि इसमें आयरन, कैल्शियम, विटामिन सी और विटामिन बी6 पाया जाता है. जीरा पानी के सेवन से पाचन को बेहतर रखने में मदद मिल सकती है. जीरे में फाइबर काफी अधिक मात्रा में पाया जाता है, जो खाने को पचाने में मदद करता है. इतना ही इसके सेवन से वजन को भी कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. तो चलिए बिना देर किए हुए जानते हैं जीरा पाउडर से कैसे वजन घटाएं.
वजन घटाने के लिए जीरा पाउडर को कैसे इस्तेमाल करें-
1. रात के समय-
अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं तो आप अपने रात के खाने को लाइट रखें. इसके अलावा आप रात के समय एक गिलास गर्म पानी में जीरा पाउडर डालकर पी सकते हैं. इससे वजन को कम करने के साथ पाचन को भी बेहतर रखने में मदद मिल सकती है.
2. मील के साथ-
वजन को कम करने के लिए आप अपनी डाइट में जीरा पाउडर को खाने के साथ शामिल कर सकते हैं. आप जीरा पाउडर को दाल, सब्जी या चावल आदि में मिक्स करके सेवन कर सकते हैं.
3. पानी के साथ-
मोटापा कम करने के लिए जीरा पानी का सेवन सबसे अधिक कारगर माना जाता है. एक गिलास पानी में रात को 1 चम्मच जीरा पाउडर मिला लें. इस जीरा पाउडर से बने पानी को सुबह खाली पेट पिएं इससे तेजी से वजन को कम कर सकते हैं. (Cumin Powder For Weight Loss)